राजसमन्द। जिले के आमेट क्षेत्र के मादडा गांव से 17 दिन पूर्व एक व्यक्ति का अपहरण करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से पीड़ित पक्ष ने आक्रोश जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
मादड़ा निवासी कालू राम पुत्र नाथू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया कि गत आठ मई को उसके पिता नाथू खारोल को जगदीश, मांगीलाल, भंवर लाल, नंदलाल, भगवती लाल और शंभूलाल जबरन अपने साथ ले गए। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने नाथू खारोल को मंगलवाड चौराहे से बरामद कर लिया लेकिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। कालूराम खारोल ने बताया कि गिरफ्तार नहीं होने से आरोपी मोबाइल पर निरंतर धमकियां दे रहे है। कालूराम ने बताया कि 18 मई को भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मादड़ा निवासी कालू राम पुत्र नाथू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया कि गत आठ मई को उसके पिता नाथू खारोल को जगदीश, मांगीलाल, भंवर लाल, नंदलाल, भगवती लाल और शंभूलाल जबरन अपने साथ ले गए। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने नाथू खारोल को मंगलवाड चौराहे से बरामद कर लिया लेकिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। कालूराम खारोल ने बताया कि गिरफ्तार नहीं होने से आरोपी मोबाइल पर निरंतर धमकियां दे रहे है। कालूराम ने बताया कि 18 मई को भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment