राजसमन्द। जिले के भीम थाना क्षेत्र के बारला चौड़ा गांव के समीप एक ट्रक से सरकारी शराब के एक सौ आठ कार्टून चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में लिप्त सात अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि चुनायता अलवर निवासी पीलू यादव पुत्र सतीश यादव सोमवार को बहरोड़ स्थित शराब की फेक्ट्री से मिनी ट्रक में शराब के कार्टून का लदान कर उदयपुर की ओर निकला। अजमेर-राजसमन्द सीमा पर बारला चौड़ा गांव के समीप मिनी ट्रक का गियर बॉक्स खराब होने से पीलू यादव ने ट्रक वही खड़ी कर दी और ट्रक में सो गया। रात को चोरों ने ट्रक से 108 कार्टून शराब चुरा ले गए। इस दौरान पीलू यादव जाग गया। सुबह पीलू यादव की रिपोर्ट तथा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने शेरो का वाला निवासी शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शंकर सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सरकारी शराब के कार्टून की चोरी में उसके साथ सात अन्य सहयोगी थे। पुलिस अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि चुनायता अलवर निवासी पीलू यादव पुत्र सतीश यादव सोमवार को बहरोड़ स्थित शराब की फेक्ट्री से मिनी ट्रक में शराब के कार्टून का लदान कर उदयपुर की ओर निकला। अजमेर-राजसमन्द सीमा पर बारला चौड़ा गांव के समीप मिनी ट्रक का गियर बॉक्स खराब होने से पीलू यादव ने ट्रक वही खड़ी कर दी और ट्रक में सो गया। रात को चोरों ने ट्रक से 108 कार्टून शराब चुरा ले गए। इस दौरान पीलू यादव जाग गया। सुबह पीलू यादव की रिपोर्ट तथा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने शेरो का वाला निवासी शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शंकर सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सरकारी शराब के कार्टून की चोरी में उसके साथ सात अन्य सहयोगी थे। पुलिस अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment