खमनोर। करीब 16 देशों के 40 सदस्यीय दल ने शनिवार को हल्दीघाटी व रक्त तलाई का अवलोकन कर वीर प्रताप से जुडे इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। भारत को जानो कार्यक्रम के तहत विभिन्न राष्ट्रों में निवास करने वाले लोगों को भारत की मिट्टी व संस्कृति से जोडने के उद्देश्य से संचालित कार्यक्रम के नोडल अघिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दल के सदस्य भारत की पावन मिट्टी के स्पर्श के बाद अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
दल के सदस्य रमेशकुमार ने बताया कि वो फिर से हल्दीघाटी क्षेत्र में आएंगे, क्यों कि यहां की मिट्टी वीरता का तेज प्रदान करती है। अवलोकन से पूर्व जय हल्दीघाटी नवयुवक मण्डल के पूनम टेलर, जय मेवाड नवयुवक मंडल के हेमंतसिंह मोजावत व जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के हुक्मीचंद माली ने दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल के हल्दीघाटी पहुंचने पर हल्दीघाटी संग्रहालय की ओर से स्वागत किया गया।
दल के सदस्य रमेशकुमार ने बताया कि वो फिर से हल्दीघाटी क्षेत्र में आएंगे, क्यों कि यहां की मिट्टी वीरता का तेज प्रदान करती है। अवलोकन से पूर्व जय हल्दीघाटी नवयुवक मण्डल के पूनम टेलर, जय मेवाड नवयुवक मंडल के हेमंतसिंह मोजावत व जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के हुक्मीचंद माली ने दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल के हल्दीघाटी पहुंचने पर हल्दीघाटी संग्रहालय की ओर से स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment