Friday, January 1, 2010

पंचायत चुनाव पर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल की बैठक शुक्रवार को रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मण्डल अध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई। पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव को चुनौतीपूर्ण ढंग से लेते हुए कांगे्रस के कुशासन को जड़ से उखाड़ फैंके । उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार के राज में महंगाई की मार तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था ने आम जनता को झकझौर दिया है। बैठक में विधायक किरण माहेश्वरी ने विगत दिनों राजसमंद में हुई गौ हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि इस संवेदनहीन सरकार में आमजन तो क्या गौमाता भी असुरक्षित है। कांग्रेस एवं काल का संयोग है। दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने गरीब की रोटी को भी छीना है। कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ वाला नारा जिसके दम पर कांग्रेस ने अनेक वर्ष तक शासन किया लेकिन यह नारा आज गरीब की गर्दन पर हाथ चरितार्थ हो रहा है। बैठक को निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, देवीलाल प्रजापत, भानु पालीवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, लक्ष्मण सिंह, जवाहर जाट, सुरेश जोशी, जगदीश पालीवाल, महेश आचार्य, नर्बदाशंकर, सुरेश जोशी, धन सिंह राठौड़, छगन सिंह पंवार, भंवर लाल गोपीलाल भील, भगजी भील, दिनेश दाधीच, जगदीश बागोरा, गोविंद प्रजापत ने भी विचार व्यक्त किए।

No comments: