नाथद्वारा। नगरपालिका क्षेत्र में गणतंत्र दिवस से प्रशासन शहरों के संग अभियान आरंभ होगा। पालिका आयुक्त आशीष शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को बालिका उप्रावि बिच्छु मगरी में वार्ड 1 व 2 का, एक फरवरी को गोवर्द्धन मावि बडाबाजार में वार्ड 3, 4 व 5 का, दो फरवरी को सुंदरविलास स्थित आबकारी कार्यालय में वार्ड 6 व 7 का, तीन फरवरी को नाथूवास सामुदायिक भवन में वार्ड आठ व नौ का, 4 फरवरी को नपा. परिसर सुखाडिया नगर में वार्ड दस का तथा वार्ड 11 का शिविर 15 फरवरी को यादव बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि वार्ड 12 का शिविर 16 फरवरी को मावि नई हवेली में, 13, 14, व 15 का गांधी पार्क स्थित पुराने पालिका भवन में, 16, 17 व 18 का 18 फरवरी को श्रीनाथ क्रय विक्रय सहकारी समिति में, वार्ड 19,20, व 21 का शिविर 22 फरवरी को तहसील परिसर स्थित कृषि विस्तार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 23 का 23 फरवरी का उप्रावि सिंहाड में, वार्ड 22 व 25 का 24 फरवरी को राउप्रावि फौज में तथा वार्ड 24 का शिविर राउप्रावि भलावतो का खेडा मे आयोजित किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि शिविर का समय प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 12:30 बजे व दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा।
शर्मा ने बताया कि वार्ड 12 का शिविर 16 फरवरी को मावि नई हवेली में, 13, 14, व 15 का गांधी पार्क स्थित पुराने पालिका भवन में, 16, 17 व 18 का 18 फरवरी को श्रीनाथ क्रय विक्रय सहकारी समिति में, वार्ड 19,20, व 21 का शिविर 22 फरवरी को तहसील परिसर स्थित कृषि विस्तार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 23 का 23 फरवरी का उप्रावि सिंहाड में, वार्ड 22 व 25 का 24 फरवरी को राउप्रावि फौज में तथा वार्ड 24 का शिविर राउप्रावि भलावतो का खेडा मे आयोजित किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि शिविर का समय प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 12:30 बजे व दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment