राजसमंद। तीन पंचायत समितियों में दूसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी सभाओं व दौरों की गति बढा दी है। विधायक गुलाबचंद कटारिया ने रेलमगरा के चराणा, चौकडी, पीपली अहीरान, कुरज, रेलमगरा में तो किरण माहेश्वरी ने भी कई जगहों पर सभाओं को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा।
इधर, कांग्रेस के नेता भी प्रत्याशियों के समर्थन में राज्य व केन्द्र सरकार की उपलब्घियां गिनाकर वोट मांग रहे हैं। कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार, देवकीनंदन गुर्जर व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी सहित अन्य नेताओं ने सोमवार को कई क्षेत्रों का दौरा किया।
पंचायत राज चुनाव को लेकर जिला कांगे्रस कमेटी शैक्षिक प्रकोष्ठ ने जिले की भीम एवं देवगढ तहसीलों का दौरा किया। जिलाध्यक्ष रामलाल पालीवाल के नेतृत्व में जिला महामंत्री कन्हैयालाल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष शंभूसिंह राव सहित पदाघिकारियों ने देवगढ एवं भीम तहसील की विभिन्न ग्राम पंचायत बस्सी, दिवेर, छापली, देवगढ, विजयपुरा, लसानी, ताल, कुशालपुरा, बरार, भीम, सांगावास, काछबली, पीपलीनगर, कुंवाथल, टीकड, सेलागुडा आदि का दौरा किया।
लावा सरदारगढ । विधायक परमार के मुख्य आतिथ्य में पंसस प्रत्याशी खुमाणसिंह राठौड के पक्ष में चुनावी सभा हुई। सभा में परमार ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति गरीब, किसान तथा मजदूर हित की है। इस दौरान डिंगरोल, घोसूण्डी, भील मगरा, राजपुरा सहित अन्य गांवों के कुछ लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभा को खुमाणसिंह राठौड, पुरूषोत्तमसिंह, जगदीशचंद्र शर्मा आदि ने भी संबोघित किया।
आमेट। चुनावी अखाडे में प्रत्याशियों के साथ दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता भी पूरा दमखम लगा रहे हैं। पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व पदाघिकारी तो विधायक गणेशसिंह परमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाघिकारी मतदाताओं के द्वारे-द्वारे पहुंच रहे हैं। पूर्व सिंचाई राज्यमंत्री राठौड ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चांपा का गुडा, नेतपुरा, सियाणा, बीकावास, सिरोडी, मेरडा, खालसा आदि गांवों का दौरा कर नुक्कड सभाएं ली। इधर, कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार ने सोमवार को आमेट पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न गांवों का दौरा किया। सुबह दस बजे वार्ड 11 के प्रत्याशी खुमाणसिंह राठौड के चुनावी कार्यालय का ग्राम घोसुण्डी में उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों की सभा भी ली। वार्ड एक के कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल भील ने नारूजी का गुडा, वारडाया, केमरी, नवाघर में जनसंपर्क किया।
सुंदरचा । राजसमंद पंचायत समिति की वार्ड संख्या छह से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मंजू कुंवर राठौड व वार्ड संख्या 15 से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी संतोषी भील ने डिप्टी खेडा में मतदाताओं से संपर्क कर उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इधर, क्षेत्र में दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। दोनों दलों के पदाघिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क में जुटे हैं। पंचायत समिति की वार्ड छह में कांग्रेस प्रत्याशी भंवर कुंवर राठौड ने डिप्टी खेडा व अन्य गांवों का दौरा कर समर्थन मांगा।
केलवा । पंचायत समिति राजसमंद की वार्ड संख्या दो से कांग्रेस प्रत्याशी किरण भार्गव ने केलवा क्षेत्र के छत्री चौक, चारणा की खाली, सीनियर स्कूल मार्ग, पालीवाल मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क किया।
गिलूण्ड । जिला परिषद वार्ड 12 से कांग्रेस प्रत्याशी कमला देवी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया। पूर्व विधायक मदनलाल चौहान, गिलूण्ड के रतनलाल जाट आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमदेवी जाट के समर्थन में जगपुरा, बामनिया कलां, सिन्देसर कलां, खड बामनिया, अमरपुरा, कीरखेडा, गणेशपुरा, काबरा, मकनुपरिया आदि गांवों का दौरा किया।
इधर, कांग्रेस के नेता भी प्रत्याशियों के समर्थन में राज्य व केन्द्र सरकार की उपलब्घियां गिनाकर वोट मांग रहे हैं। कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार, देवकीनंदन गुर्जर व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी सहित अन्य नेताओं ने सोमवार को कई क्षेत्रों का दौरा किया।
पंचायत राज चुनाव को लेकर जिला कांगे्रस कमेटी शैक्षिक प्रकोष्ठ ने जिले की भीम एवं देवगढ तहसीलों का दौरा किया। जिलाध्यक्ष रामलाल पालीवाल के नेतृत्व में जिला महामंत्री कन्हैयालाल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष शंभूसिंह राव सहित पदाघिकारियों ने देवगढ एवं भीम तहसील की विभिन्न ग्राम पंचायत बस्सी, दिवेर, छापली, देवगढ, विजयपुरा, लसानी, ताल, कुशालपुरा, बरार, भीम, सांगावास, काछबली, पीपलीनगर, कुंवाथल, टीकड, सेलागुडा आदि का दौरा किया।
लावा सरदारगढ । विधायक परमार के मुख्य आतिथ्य में पंसस प्रत्याशी खुमाणसिंह राठौड के पक्ष में चुनावी सभा हुई। सभा में परमार ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति गरीब, किसान तथा मजदूर हित की है। इस दौरान डिंगरोल, घोसूण्डी, भील मगरा, राजपुरा सहित अन्य गांवों के कुछ लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभा को खुमाणसिंह राठौड, पुरूषोत्तमसिंह, जगदीशचंद्र शर्मा आदि ने भी संबोघित किया।
आमेट। चुनावी अखाडे में प्रत्याशियों के साथ दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता भी पूरा दमखम लगा रहे हैं। पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व पदाघिकारी तो विधायक गणेशसिंह परमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाघिकारी मतदाताओं के द्वारे-द्वारे पहुंच रहे हैं। पूर्व सिंचाई राज्यमंत्री राठौड ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चांपा का गुडा, नेतपुरा, सियाणा, बीकावास, सिरोडी, मेरडा, खालसा आदि गांवों का दौरा कर नुक्कड सभाएं ली। इधर, कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार ने सोमवार को आमेट पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न गांवों का दौरा किया। सुबह दस बजे वार्ड 11 के प्रत्याशी खुमाणसिंह राठौड के चुनावी कार्यालय का ग्राम घोसुण्डी में उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों की सभा भी ली। वार्ड एक के कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल भील ने नारूजी का गुडा, वारडाया, केमरी, नवाघर में जनसंपर्क किया।
सुंदरचा । राजसमंद पंचायत समिति की वार्ड संख्या छह से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मंजू कुंवर राठौड व वार्ड संख्या 15 से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी संतोषी भील ने डिप्टी खेडा में मतदाताओं से संपर्क कर उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इधर, क्षेत्र में दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। दोनों दलों के पदाघिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क में जुटे हैं। पंचायत समिति की वार्ड छह में कांग्रेस प्रत्याशी भंवर कुंवर राठौड ने डिप्टी खेडा व अन्य गांवों का दौरा कर समर्थन मांगा।
केलवा । पंचायत समिति राजसमंद की वार्ड संख्या दो से कांग्रेस प्रत्याशी किरण भार्गव ने केलवा क्षेत्र के छत्री चौक, चारणा की खाली, सीनियर स्कूल मार्ग, पालीवाल मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क किया।
गिलूण्ड । जिला परिषद वार्ड 12 से कांग्रेस प्रत्याशी कमला देवी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया। पूर्व विधायक मदनलाल चौहान, गिलूण्ड के रतनलाल जाट आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमदेवी जाट के समर्थन में जगपुरा, बामनिया कलां, सिन्देसर कलां, खड बामनिया, अमरपुरा, कीरखेडा, गणेशपुरा, काबरा, मकनुपरिया आदि गांवों का दौरा किया।
No comments:
Post a Comment