Saturday, January 30, 2010

मतदाताओं को रिझाने सांस्कृतिक संध्या की चौपाल

राजसमंद। पंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसम्पर्क तथा ग्राम सभा आयोजन में जुटे है वहीं पंचायत समिति राजसमंद के वार्ड संख्या 13 से कांग्रेस प्रत्याशी ममता कुंवर चारण के जनसमर्थन के लिए शुक्रवार रात को सांस्कृतिक संध्या व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कुंवारिया कस्बे में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकार दिव्या ने भैरूजी घुमरिया घमकावे भजन की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। रोशनी ने रूणझुण बाजे गुगरिया, बन्ना रे बाघा में झूला घाल्या आदि भजन व राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। नृत्यांगना रोनक कुमारी ने सिर पर जलता हुआ मटका रख आकर्षक भवई नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुंवारिया, सूरजपुरा, लालपुर, खाखलिया खेडा, रावो का खेडा आदि गांवों के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सांस्कृतिक संध्या में कवियों ने भी अपने अनोखे अंदाज में कविता पाठ कर ग्रामीणों को खूब हंसाया। नीमच से आए कवि गोपाल धुरंधर ने बढ़ती महंगाई पर कविता प्रस्तुत की। रशीद निर्मोही ने रेल यात्रा, नाव की सवारी आदि पर कविता पढ़ी। संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता कुंवर चारण के समर्थन में जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ही ऐसी पार्टी है जो पूरे देश के लिए सोचती है। सभा को राजसमंद अरबन कॉपरेटिव बैंक के चेयरमेन हरिसिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह राठौड़, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नानालाल आदि ने भी सम्बोधित किया।

No comments: