नामांकन रद्द हो गया। रिटर्निग अघिकारी के अनुसार सरपंच जसकरण नाथ ने वार्डपंच के लिए वार्ड संख्या पांच से नामांकन पेश किया लेकिन उनके पास पंचायत समिति का अदेय प्रमाण पत्र नहीं था व उनका नाम जिला प्रशासन की ओर से जारी सूची में डिफॉल्टर रूप में अंकित था।
वार्ड संख्या आठ में कैलाश गमेती का नामांकन सूची में नाम नहीं होने से व वार्ड 11 से लक्ष्मी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण रद्द हो गया। वार्ड 7 से शंकर पुरोहित का भी नामांकन रद्द हुआ। बताया जा रहा है कि उथनोल सीट महिला के लिए आरक्षित होने से वर्तमान सरपंच जसकरणनाथ ने अपनी पत्नी होकमकुंवर को मैदान में उतारा और स्वयं वार्ड पंच पद पर दावेदारी पेश कर सरपंची और उप सरपंची पर नजरें गढाई थीं।
वार्ड संख्या आठ में कैलाश गमेती का नामांकन सूची में नाम नहीं होने से व वार्ड 11 से लक्ष्मी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण रद्द हो गया। वार्ड 7 से शंकर पुरोहित का भी नामांकन रद्द हुआ। बताया जा रहा है कि उथनोल सीट महिला के लिए आरक्षित होने से वर्तमान सरपंच जसकरणनाथ ने अपनी पत्नी होकमकुंवर को मैदान में उतारा और स्वयं वार्ड पंच पद पर दावेदारी पेश कर सरपंची और उप सरपंची पर नजरें गढाई थीं।
No comments:
Post a Comment