Sunday, January 17, 2010

आचार संहिता का उल्लंघनक्

राजसमंद। राजसमंद के नजदीक केरोट के समीप उदयपुर डेयरी के किराए पर चल रहे अवशीतन केन्द्र को रविवार को आनन-फानन में उद्घाटन कर नए भवन में स्थानांतरित कर दूध संकलन का कार्य शुरू कर
दिया गया।
इधर, जहां एक ओर भाजपा इसे आचार संहिता का उल्लंघन बता रही है, वहीं डेयरी प्रभारी इसे किसानों के हित के तहत महज भवन स्थानांतरित करने का कार्य बता रहे हैं। शिकायत मिलने पर उपखण्ड अघिकारी राजसमंद डेयरी परिसर पहुंचे और तीन जनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
विरोध के स्वर होने लगे मुखर
भाजपा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण पालीवाल व भाजपा नेता भूपेन्द्र पालीवाल ने उदयपुर डेयरी संयंत्र के प्रबंधक द्वारा सरकार के दबाव में आनन-फानन उद्घाटन करने का आरोप लगाया है। तीनों नेताओं ने यहां जारी बयान में कहा कि पंचायतीराज चुनाव के तहत वोटरों को लुभाने के उद्देश्य से ऎसा किया गया है, जबकि कांग्रेस के दबाव में इसे पहले ही अन्यत्र ले जाने का प्रस्ताव किया गया था। सदस्यों ने चुनाव आयोग को इस पर स्वत: प्रसंज्ञान लेते हुए दोषी अघिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आचार संहिता के दौरान उद्घाटन करने की शिकायत मिली थी। घटना स्थल पर जाने पर पूजन कार्य होना पाया गया। संचालक व दो अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रामनारायण बडगुर्जर, एसडीएम
कोई उद्घाटन नहीं हुआ है। सामान्य पूजन का कार्य हुआ। डेयरी किसान व पशुपालक भाइयों की संस्था है। नए अवशीतन केन्द्र पर दूध संकलन का कार्य जरूर शुरू किया है। भवन में इस कार्य को शुरू करने के उद्देश्य से मुहूर्त निकाल पूजन किया गया। डॉ. पी.के. शर्मा, प्रभारी अवशीतन केन्द्र, राजसमंद
भवन शिफ्ट हुआ है। भवन शिफ्ट करने के कारण केवल पूजा का आयोजन किया गया। कोई उद्घाटन कार्यक्रम नहीं किया है। बालूराम जाट,
संचालक मण्डल सदस्य
मैं भी गया था, कार्यक्रम का पता नहीं था। अघिकारियों ने अपने स्तर पर कार्यक्रम किया। कोई उद्घाटन नहीं था। जगदीश शर्मा, संचालक सदस्य व
आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

No comments: