Saturday, January 16, 2010

अब कुंभलगढ और खमनोर पर निगाहें

राजसमंद। जिले में पंचायत आम चुनावों के तहत पहले चरण में कुंभलगढ और खमनोर में मतदान प्रक्रिया पूरी होनी है। ऎसे में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने सारे खेवनहारों को दोनों चुनावी मैदानों में भेज दिया है। भाजपा जहां खमनोर और कुंभलगढ को हथिया कर अग्रिम लडाई की राह आसान करने के लिए वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का सहारा ले रही है तो कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी को न्योता देकर सीट बरकरार रखने की जुगत भिडाना शुरू कर दी है। हालांकि जानकार सूत्रों के मुताबिक जिला प्रमुख पद के लिए दोनों पार्टियों के दावेदार इन दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों से नहीं आने हैं।
भाजपा को जिताने का आह्वान भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि कांग्रेस एक बार फिर कडी से कडी जोडने का नारा देकर जनता को भ्रमित कर रही है। इसी कडी में भ्रष्टाचार को बढावा देने का प्रयास किया जाएगा। वे शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर जन सभाओं को संबोघित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
कुम्भलगढ। कटारिया ने केलवाडा के गायत्री भवन में कुम्भलगढ ब्लॉक के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सातों प्रधानों और जिला प्रमुख की सीट पर पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह राठौड ने क्षेत्र के विधायक व कांग्रेस सरकार को महंगाई व निरंकुश अफसरशाही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में जनता भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओमसिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, प्रधान कमला जोशी, सुनील जोशी, प्रेमसुख शर्मा व पंस व जिला परिषद सदस्य चुनाव के पार्टी प्रत्याशी मौजूद थे।
द्वारे-द्वारे कांग्रेस के खिवैयावरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड ने डाबला, टुकडा, आरवाडा, करेडा आदि गांवों का दौरा कर वार्ड सोलह व पंचायत समिति राजसमंद के वार्ड एक के प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड सभाएं लीं। उनके साथ बामनटुकडा सरपंच जगदीश पालीवाल, पार्टी प्रत्याशी हंजाबाई, प्रत्याशी हसीना बानो, कमला कुमावत, वेणीराम व भगवानलाल आदि भी साथ थे।
पार्टी के जिला महामंत्री व पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी ने जिला परिषद के वार्ड पन्द्रह और पंचायत समिति के वार्ड संख्या चार व पांच के फरारा, दोवड, साकरोदा, सुंदरचा व सांगठ आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ साकरोदा के पूर्व उप सरपंच नरेश खटीक, पूर्व सरपंच रामलाल, मूल शंकर श्रीमाली व मोहन गुर्जर आदि मौजूद थे। किया। राजसमंद पंस के वार्ड तीन में कांग्रेस प्रत्याशी सुंदरलाल पालीवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ खरण्डिया, कुरज, सार्दुलखेडा, पसूंद, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
प्रत्याशियों के पक्ष में जनसम्पर्ककुंभलगढ। कुंभलगढ पंचायत समिति व जिला परिषद् चुनावों में भाग्य आजमा रहे दोनों पार्टियो के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क व चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कांगे्रस विधायक गणेशसिंह परमार ने प्रत्याशियों के पक्ष में क्षेत्र के तलादरी, गामडी, औलादर, मजेरा, आंतरी, कडिया, सन्दुकों का गुडा, बारा, वरदडा, थूरावड, आरेट, कम्बोडा, पिपाणा सहित क्षेत्र का दौरा कर कांगे्रस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उधर, भाजपा के ब्लॉक महामंत्री बब्बरसिंह चदाणा ने बताया कि जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य के लिए पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड व प्रत्याशियों ने तलादरी, गामडी, ओडा, कणुजा, कुंचौली, लखमावतों का गुडा से पीपला, जडफा, उसर, देवी का वास व समीचा तक जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
कौन होगा मजेरा का सातवां सरपंच!कुंभलगढ। ग्राम पंचायतों के गठन के बाद मजेरा ग्राम पंचायत में 2006 में पहली बार भाजपा समर्थित सरपंच ने सरपंची का ताज पहना। वहीं, वर्ष 2001 में पहली महिला सरपंच का सेहरा हीराबाई भील के सिर बंधा। इससे पूर्व मजेरा के पहले सरपंच के तौर पर डालचंद मेहता कुर्सी पर सवार हुए तो उनके बाद उनके पुत्र (स्व.) मांगीलाल मेहता ने भी लगभग बीस वर्ष तक मजेरा ग्राम पंचायत का प्रतिनिघित्व किया। इसके बाद पांच वष्ाü तक फतहलाल मेहता ने व उसके बाद फिर भ्ौरूलाल मेहता ने लम्बी अवघि तक सरपंच पद पर आसीन होकर जन प्रतिनिघित्व किया। पहली महिला के रूप मे हीराबाई व 2006 में भाजपा समर्थक एकमात्र सरपंच चुन्नीलाल लोहार ने कमान संभाली। अब जनता को नए मुखिया के तौर पर भावी सरपंच का इंतजार है।
प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्ककुंवारिया । पंचायत समिति राजसमंद के वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी रेखा साहू ने शनिवार को घर-घर सम्पर्क किया। उनके साथ प्रवीण पीपाडा, सीता गोयल आदि भी थे।
'महंगाई का प्रतीक है कांग्रेस'खमनोर । राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा है कि कांग्रेस के शासन काल में कांग्रेस के शासनकाल में बढी महंगाई ने आमजन की कमर तोड दी है। शुक्रवार शाम यहां कस्बे में पार्टी कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मौजूद ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को संबोधन में मायावती का जन्म दिवस मनाया
राजसमंद । बसपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 54वां जन्म दिवस शुक्रवार को राज्यावास गांव में मनाया। मौके पर मौजूद बसपा संभाग प्रभारी देवकिशन दहिया, बाबूलाल सालवी, मोहनलाल मौर्य, रोशनलाल रेगर आदि ने मिठाइयां बांटीं।
भाजपा इकाई की बैठककेलवा। भाजपा केलवा इकाई की बैठक जागनाथ महादेव मंदिर में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए प्रचार में तन-मन से जुट जाने का आह्वान किया। अध्यक्षता नानालाल सिंघल, मुख्य अतिथि श्यामसुंदर पुरोहित ने की।

No comments: