Wednesday, January 27, 2010

'जन समस्याएं शीघ्र हल करें'

राजसमंद। खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आने वाली समस्याओं का सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से निस्तारण करें। वे मंगलवार को राजसमंद नगर पालिका के वार्ड संख्या सात की समस्याओं के निस्तारण के लिए सनवाड सामुदायिक भवन में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभिायान के शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जितनी भी समस्याएं लम्बित पडी हंै, उनका इन शिविरों में निस्तारण हो जाना चाहिए। इसमें अधिक से अधिक जनप्रतिनिधि भी समस्याओं के निस्तारण में अपनी ओर से सहयोग करें। इसके लिए उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया।
जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों के दौरान आने वाली समस्याओं का यथा संभव मौके पर ही निस्तारण करें। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई जटिल समस्या सामने आती है तो प्राप्त होने के दो या तीन दिवस में समस्या का निस्तारण करें।
शिविर के दौरान अभियान के नोडल अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिम्मतसिंह बारहठ व शिविर प्रभारी और उपखंड अधिकारी राजसमंद रामनारायण बडगुर्जर, कार्यवाहक नगर पालिका आयुक्त भरतकुमार टेपण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
अभियान के पहले दिन नगर पालिका देवगढ में 52 व आमेट में 18 व्यक्तियों की चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की। नगर पालिका राजसमंद में 2, देवगढ में 4 और आमेट मे विधवा पेंशन के 5 प्रकरण स्वीकृत किए गए।
नगर पालिका राजसमंद व देवगढ में एक-एक और आमेट में 2 विकलांग पेंशन के प्रकरण विचाराधीन रहे और राजमसंद में वृद्धावस्था पेंशन के 5 प्रकरण स्वीकृत होना शेष हैं। इसी प्रकार अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली के बिल व मीटर संबंधी समस्याओं में राजसमंद व देवगढ में एक-एक और आमेट में दो शिकायतों का निस्तारण किया गया।
38 समस्याएं पंजीकृत
राजसमंद नगर में बुधवार को राजकीय उ"ा माध्यमिक विद्यालय राजनगर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में वार्ड 3 व 30 के निवासियों की समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न 38 समस्याएं पंजीकृत हुईं जिनके निस्तारण से संबंधित कार्य संबंधित विभागों ने किया। गुरूवार को वार्ड 4 व 6 के निवासियों की समस्याओं के निदान के लिए राजकीय उ"ा माध्यमिक विद्यालय राजनगर में शिविर आयोजित होगा।
नहीं हुए विशेष कार्य
नाथद्वारा। प्रशासन शहरों के संग अभियान में गुरूवार को जहां विभिन्न विभागों का प्रशासनिक अमला जमा रहा, लेकिन जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र आदि केे अलावा कोई विशेष कार्य नहीं हुए। पालिका के कार्यवाहक आयुक्त एनएल पांचाल ने बताया कि 3 तामीर शाखा के मामलों का निस्तारण किया गया, जिससे 49 हजार 300 रूपए जमा किए गए।
इसी प्रकार रोड कटिंग के 4 मामले व 3 मृत्यु प्रमाण पत्र व खाद्य सामग्री बेचने के पांच लाइसेंस जारी किए गए व वार्ड में सफाई की गई। शिविर में उपखण्ड अघिकारी गौरव बजाज, कार्यवाहक आयुक्त एनएल पांचाल, पालिकाध्यक्ष गीता शर्मा, उदयलाल माली, अशोक वर्मा, विजय चौहान तथा पालिका के पाष्ाüद आदि उपस्थित थे ।
मंदिर में तबादलों का दौर
प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में कार्यरत सेवा वालोें के विभिन्न पदों पर अदला-बदली के गुरूवार को आदेश हुए। यह आदेश मंदिर में कार्यरत सेवा वालों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आमेट। नगर पालिका की ओर से प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम के तहत बुधवार को वार्ड संख्या तीन व चार में समस्याओं की सुनवाई की गई। पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा, वार्ड पार्षद भोलीराम खटीक, गीता सोनी, अघिशासी अघिकारी अभयसिंह देवल सहित विभागीय कर्मचारियों व अघिकारियों ने शिविर में उपस्थित रह कर वार्डवासियों की समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण किया। पहले दिन दो पट्टे जारी किए व क"ाी बस्ती के सात मकानों का सर्वे, चार खांचा भूमि मामले, भवन निर्माण के तीन मामलों का निपटारा किया गया।


No comments: