Saturday, January 30, 2010

बहुत याद आए बापू

राजसमंद। शहीद दिवस पर शहर के गांधी सेवा सदन विद्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व दांव पर लगा देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने की शपथ ली।
इस अवसर पर बच्चों ने वैष्णव जन तो तेने कहिए..., चलो जवानों-बढो जवानों..., मां ने तुम्हें बुलाया है..., रघुपति राघव राजा राम... जैसे कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुतियां दीं। संस्था के मंत्री डॉ. महेन्द्र कर्णावट ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भारत चारों दिशाओं से एक था।
एक ही जाति, एक ही धर्म और एक ही नीति थी भारत की आजादी। आज हम जाति, सम्प्रदाय, प्रांत और भाषा के झगडों में उलझ कर बंट गए हैं। हमारी आजादी को जातीयता, साम्प्रदायिकता, प्रांतीयता, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का नासूर लग गया है। प्रारंभ में बाल निकेतन की छात्रा पूजा दक के नेतृत्व में सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। प्रारंभ में सभी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
नाथद्वारा । नगरपालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष गीता शर्मा, श्रेणिक जैन, रूक्मिणीदेवी सनाढ्य सहित कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी। शहर के गांधी पार्क में कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष शर्मा, पार्षद वल्लभसिंह चौधरी, शांतिलाल यादव, सेवादल जिलाध्यक्ष हेमंत दवे, देवकृष्ण पालीवाल, नगर अध्यक्ष संजय गुर्जर, गणेश वसीटा आदि ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास मिर्धा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आमेट। शहीद दिवस पर पंचायत समिति प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वतंत्रता संग्राम में जीवन बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विकास अघिकारी घीसाराम बामनिया व ब्लॉक शिक्षा अघिकारी लखन कुमार खटीक सहित कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
मोही। राजकीय आदर्श बालिका माध्यमिक विद्यालय सहित शिक्षण संस्थाओं में शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखा।

No comments: