Sunday, January 17, 2010

निष्पक्ष व शांति से करवाएं चुनाव : कलक्टर

राजसमंद। जिला निर्वाचन अघिकारी ओंकारसिंह ने मतदान दलों के कार्मिकों व पीठासीन अघिकारियों से चुनाव को चुनौती के रूप में लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार और प्रशिक्षण में पूर्ण दक्षता हासिल कर पूर्ण ईमानदारी व कत्तüव्य निष्ठा के साथ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं।
वे रविवार को कांकरोली के स्वास्तिक सिनेमा में पंचायत चुनाव के द्वितीय व तृतीय चरण के अघिकारियों व कार्मिकों के प्रशिक्षण को सम्बोघित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी सूझबूझ व दक्षता का परिचय दें। चुनाव सम्पन्न करवाने की समस्त जिम्मेदारी आपके हाथों में है, इसलिए जरा सी भी चूक नहीं होना चाहिए।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अघिकारी अशोक कुमार ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। प्रशिक्षण प्रभारी व व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा ने पंच-सरपंचों के लिए चुनावों से सम्बन्घित कानूनी प्रावधान, उम्मीदवारी पात्रता, आयु व संवैधानिक नियमों सहित सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन के समय चुनाव लडने के उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी मुकेश राही ने भी चुनाव के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर चुनाव प्रकोष्ठ के देवीलाल पालीवाल आदि मौजूद थे।
फिल्म का प्रदर्शन
कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के संदर्भ में बनाई गई एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। दक्ष प्रशिक्षक त्रिलोकीमोहन पुरोहित व मनोहरगिरि गोस्वामी ने स्लाइडों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

No comments: