Sunday, January 24, 2010

भीम में 22, आमेट में 61 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

राजसमंद। गणतंत्र दिवस पर आयोज्य उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में श्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। भीम में होने वाले समारोह में 22 व आमेट में 61 प्रतिभाओं का सम्मान होगा।
भीम । उपखण्ड अघिकारी महेन्द्र लोढा ने बताया कि सरिता बोहरा, भंवरलाल, शायरी प्रजापत को विभिन्न परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह अध्यापक हजारीसिंह को शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए, महावीर मेवाडा को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन, छात्रा कोयल को कबड्डी में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन, मनोरमा शर्मा को खो-खो में राज्य स्तर, अरूणकुमार बडोला को बालिका शिक्षा को बढावा देने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरसिंह को कार्य के प्रति सजगता बरतने पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार पटवारी पीरूलाल को राजस्व वसूली, लक्ष्मणसिंह को रिकॉर्ड संधारण, राजेंद्रसिंह को कानून व्यवस्था, रामप्रकाश को पुलिस प्रशासन में फोटोग्राफी, श्रवणसिंह को कत्तüव्यनिष्ठा, मोहनसिंह को जल वितरण में उत्कृष्ट कार्य, रतनम्मा एमजी को परिवार कल्याण, इन्द्रसिंह रावत व गोविन्दसिंह को राजकीय कार्य समय पर करने पर सम्मानित किया जाएगा।
सुरेन्द्रपाल को वन महोत्सव में प्रथम स्थान पर, मांगीलाल को मेवाड वनौषघि विकास संस्थान में ग्वारपाठा का जूस बना कर विभिन्न लोगों को लाभ पहंुचाने और छात्र कुलदीप व छात्रा प्रियदर्शनी को राज्य स्तरीय खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा।
आमेट । उपखंड अघिकारी सुरेशकुमार सिंधी के अनुसार जसराज खटीक प्रधानाचार्य को विद्यालय के भौतिक विकास के क्षेत्र में, नगजीराम कटोसरिया व मनोहरलाल शर्मा को गोशाला के श्रेष्ठ कार्य, कैलाश पोखरना को पत्रकारिता, सविता आर्य सर्व शिक्षा अभियान, बंशीलाल खटीक राष्ट्रीय सेवा योजना, स्नेहलता मेहरा व पूर्णेन्दु गोस्वामी को विद्यालय व्यवस्था व खेल के क्षेत्र में, जसराज खटीक
शिक्षक राउप्रावि भाकरोद को शिक्षा व खेल में, विमला आमेटा को शिक्षा, उर्वशी, साक्षी, रानी शर्मा को श्रेष्ठ बाल नृत्यांगना के क्षेत्र में, दिनेशचन्द्र खटीक शिक्षा व दुर्गा खटीक को शिक्षा व प्रवेशोत्सव के क्षेत्र में, नारायणसिंह राव को साहित्य, दिलीपसिंह राव को समाजसेवा, देवेन्द्रसिंह कनिष्ठ लिपिक को लेखा कार्य, रामलाल
मीणा को नोडल प्रभारी के क्षेत्र में, महेन्द्र श्रीमाली को विज्ञान प्रयोगशाला में कार्य के लिए, यादवेन्द्र को ग्रामीण विकास, रामचंद्र बंजारा को स्वयं सहायता समूह, गुलाबचन्द सालवी, गुडिया चौहान को नरेगा में उत्कृष्ट कार्य, मोहनलाल बलाई, वगताराम भील, भैरूलाल बुनकर व सत्यपालसिंह आदि को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के खेल प्रांगण में होने उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

No comments: