Tuesday, January 5, 2010

जिताऊ व टिकाऊ को ही टिकट

राजसमंद। आगामी पंचायतीराज चुनावों में जिताऊ और टिकाऊ के साथ जन समर्थित उम्मीदवारों को ही कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस की स्थानीय सघन क्षेत्र विकास समिति पर आयोजित एक बैठक में कार्यकर्ताओं के सामने यह बात साफ कर दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से जन साधारण के साथ जुड कर उनके सुख दुख में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे, कार्यकर्ता का धर्म है कि वह उसे जिताने के लिए हर तरह से जुट जाए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खान ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र से लेकर पंचायत स्तर तक कडी से कडी जोडने के लिए पंचायत चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिताने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कडी से कडी के जुडने पर ही विकास की यह चेन पूरी होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी हरिसिंह राठौड, जिला मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, महामंत्री शांतिलाल कोठारी, शंकरलाल गुर्जर, नानालाल सार्दुल, चुन्नीलाल पंचोली, कैलाश जोशी, परसराम पोरवड, भंवरलाल,पालीवाल, संग्रामसिंह, राजेन्द्रसिंह, भगवतसिंह गुर्जर, खूमसिंह खरवड, मातीलाल पालीवाल, मायादेवी चौहान, रेखा सालवी और अरविंद नंदवाना सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
विकास की गति में तेजी आएगी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने कहा कि गांवों के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष लाखों का बजट दिया जाता है, यदि केन्द्र से लेकर ग्राम पंचायत तक कांग्रेस का शासन होगा तो न सिर्फ विकास की गति में तेजी आएगी बल्कि भष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
बैठक आजजिला कांग्रेस कमेटी राजसमंद की एक विशेष बैठक बुधवार को सघन क्षेत्र विकास समिति पर आयोजित की जाएगी। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक प्रेमकुमार पाटीदार तथा नानूराम माली उम्मीदवारों से मिलकर उनका फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष और अग्रिम संगठनों के पदाघिकारी भी मौजूद रहेंगे।
ब्लॉकवार लेंगे उम्मीदवारीदेहात जिला कांग्रेस के प्रवक्ता कौशल नागदा ने बताया कि पर्यवेक्षक शर्मा सविना वाटिका में सुबह 8.45 बजे बडगांव, 9.30 बजे गिर्वा, 10.15 बजे गोगुंदा, 11 बजे झाडोल, 11.45 बजे मावली, 12.30 बजे खेरवाडा, 1.15 बजे कोटडा, 2.00 बजे सलूम्बर, 2.45 बजे सराडा, 3.30 बजे लसाडिया तथा 4.15 बजे भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम लेंगे।
सह पर्यवेक्षक राठौड उदयपुर पहंुचेकांग्रेस के पर्यवेक्षक हरिमोहन शर्मा के साथ दावेदारियों की सुनवाई करने के लिए पीसीसी ने सह पर्यवेक्षक के रूप में धर्मेüद्र राठौड को नियुक्त किया है। राठौड सोमवार शाम को उदयपुर पहुंच गए।
गांवगुडा में प्रत्याशी चयन पर चर्चासेमा। क्षेत्र में इन दिनों गांवों की सरकार चुनने व अघिसूचना जारी होने का समय नजदीक आते ही योग्य प्रत्याशी के चयन की सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं। समीपवर्ती गांवगुडा गांव के ब्रrापुरी मोहल्ले में ग्रामीणों की बैठक आयोजि की गई। बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र के खटीक बस्ती, रत्नावतों की भागल, दुर्गा मित्र मण्डल, एस.आर. ग्रुप सहित ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में सरपंच, उपसरपंच व वार्डपचों के प्रत्याशी चयन के लिए चर्चा की गई।

No comments: