Thursday, January 28, 2010

48 सीटों पर फैसला आज

राजसमंद। जिले की सात पंचायत समितियों में से तीन पंचायत समिति भीम, देवगढ तथा रेलमगरा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को प्रस्तावित मतदान के लिए गुरूवार को मतदान दल रवाना हुए। इस चरण में तीनों पंचायत समितियों की 78 ग्राम पंचायतों में बनाए गए 264 मतदान केन्द्रों में दो लाख 47 हजार से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा। गुरूवार को बालकृष्ण स्टेडियम से चुनाव दल रवाना हुए।
122 के भाग्य का फैसलादूसरे चरण में प्रस्तावित मतदान में भीम पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों के लिए 16 पंचायत समिति सदस्य तथा 295 वार्ड पंचों का फैसला होगा, वहीं देवगढ पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों में 15 पंचायत समिति सदस्य तथा 207 वार्ड पंचों का चुनाव किया जाएगा। रेलमगरा की 17 पंचायतों के लिए 17 ही पंचायत समिति सदस्य एवं 315 वार्डपंच किस्मत आजमा रहे हैं। अंतिम समय तक सभी प्रत्याशी समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करने में लगे रहे। इसके अतिरिक्त भीम पंचायत समिति क्षेत्र से जिला परिषद के लिए चार वार्डो से आठ प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। देवगढ पंचायत समिति में दो वार्डो से चार प्रत्याशी मैदान में हैं। रेलमगरा में यह आंकडा तीन वार्ड तथा सात प्रत्याशी का है।
सबसे ज्यादा भीम, सबसे कम देवगढ मेंदूसरे चरण के चुनाव में शामिल तीनों पंचायत समितियों में सबसे ज्यादा 98 हजार 906 मतदाता भीम पंचायत समिति में हैं, वहीं तीनों पंचायत समितियों में देवगढ में सबसे कम कुल 61 हजार 852 मतदाता हैं। रेलमगरा में यह आंकडा 87 हजार 62 का है।
मतदान सुबह 8 सेे शाम 5 बजे तकमतदान कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल और छाया के लिए टेट की व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मियों को मेडिकल किट भी दिए गए हैं। साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट के साथ चिकित्साकर्मी भी तैनात रहेगा।
पहचान के लिए 17 दस्तावेजमतदाताओं को मतदान से पहले पहचान साबित करनी होगी। इनके पास मतदाता पहचान-पत्र नहीं है और सूची में भी फोटो नहीं है। ऎसे मतदाता पहचान के लिए मान्य सत्रह अन्य दस्तावेजों को काम ले सकेंगे।
3 एरिया, 14 सेक्टर और 40 जोनल मजिस्टे्रट तैनाततीनों पंचायतों में 17 संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इन बूथों पर वीडियोग्राफर तैनात किए गए हैं जो हर मतदाता की गतिविधियों को कैमरे में कैद करेंगे। इसके साथ ही दोनों पंचायतों में सुरक्षित और सुगम मतदान के लिए तीन एरिया मजिस्ट्रेटों के साथ 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और इनके सहयोग के लिए 40 जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त गए हैं।
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लगाया जोर
लावा सरदारगढ । उदयपुर विधायक गुलाबचंद कटारिया व पूर्व सिंचाई राज्यमंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड ने दिन भर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। दोनों नेताओं का विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने स्वागत किया। कस्बे के सदर बाजार में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब तबके के लोगों का शोषण किया है। आज कांग्रेस के शासन में महंगाई मुंह फाडे खडी है, जिससे आमजन परेशान है। सभा को पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, पूर्व प्रधान मोहनलाल चंदेल आदि ने भी सम्बोधित किया।
अघिकाघिक मतदान की अपील
आमेट। भाजपा प्रत्याशी समर्थकों के साथ सघन जनसम्पर्क में लगे हैं। वार्ड एक से प्रत्याशी लोकेन्द्रसिंह राठौड ने समर्थकों के साथ हाक्यावास, केमरी, चांपा का गुडा, शोभागपुरा गांवों का दौरा कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। वार्ड सात के प्रत्याशी बंशीलाल भील ने झौर, मूरडा, उलपुरा आदि गांवों का दौरा किया। वार्ड 12 से प्रत्याशी रतनदेवी गुर्जर ने डीडवाना, नाबरिया, सरेवडी, काला का खेडा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया।
आईडाणा। पंचायत समिति वार्ड दो से भाजपा प्रत्याशी सुरेखा कंवर व वार्ड तीन से नारायणसिंह राव ने अपने क्षेत्र के गांव बीकावास, सोडा की भालÝ, बाण्डा, गुगली व ओडा आदि गांवों में घर-घर प्रत्याशियों से सम्पर्क किया और पक्ष में मतदान की अपील की। जिला परिषद के वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी सविता पारीक व कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या आमेटा ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। इन वार्डो से कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुंवर व केसूलाल गुर्जर ने कार्यकर्ता रामसिंह राव, महेन्द्रसिंह के साथ आईडाणा, छपराव, बाण्डा, सियाणा आदि गांवों का दौरा किया और कडी से कडी जोडने की अपील की।
कुंवारिया। पंचायत समिति राजसमंद के वार्ड 14 से भाजपा प्रत्याशी मीना देवी जाट ने घर-घर जाकर सम्पर्क किया। प्रत्याशियों ने घाटी, रूपाखेडा, ढुलियाणा, फियावडी, पदमपुरा, मादडी आदि गांवो में ग्रामीणो से जन सम्पर्क करके पक्ष मे मतदान करने की अपील की। राजसमंद पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 से भाजपा प्रत्याशी रेखा साहू के समर्थन में सालवी मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया।

No comments: