देवगढ। नगर में आठ दिन के अन्तराल एवं अल्प दबाव से जलापूर्ति पर आक्रोशित महिला-पुरूषों ने सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार का घेराव किया। यहां के नारायणजी का मोहल्ला एवं सोनियों की गली में पिछले लम्बे समय से कम दबाव से मात्र पौन घंटे तक जल आपूर्ति की जा रहा है।
इस सम्बन्ध यहां के बाशिन्दों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को कई बार शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई हल नहीं निकलता देख नारायणजी का मोहल्ला की 50-60 महिलाएं तहसीलदार ओमप्रकाश यादव के पास पहंुची। इसी दौरान बसंतीलाल आच्छा, चन्द्रप्रकाश आच्छा, सतीश सोनी, ईश्वरलाल श्रीमाल आदि ने भी सहायक अभियंता कार्यालय पहंुच सहायक अभियंता के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की।
गुस्साए महिला-पुरूषों ने वहां रखी पानी की दो मटकियां फोड दी। बाद में तहसीलदार के समक्ष नारे लगाते हुए पहंुचे। तहसीलदार का आधा घंटे तक घेराव करने पर आखिर में सहायक अभियंता को बुला कर आठ-दस लोगों की उपस्थिति में बैठक कर समस्या पर चर्चा की। बैठक में सहायक अभियंता पर केवल आश्वासन देने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों एवं अघिकारियों की लापरवाही से स्थिति बिगड रही है।
तहसीलदार ने जिला कलक्टर एवं जलदाय विभाग के अघिशासी अघिकारी से सम्पर्क कर प्रतिदिन 80 से बढाकर 120 टैंकर पानी खरीद कर टंकी में डालने एवं 96 घंटे के अन्तराल से डेढ घंटा पानी देने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। बैठक में थानाधिकारी लीलाधर मालवीय भी उपस्थित थे।
इस सम्बन्ध यहां के बाशिन्दों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को कई बार शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई हल नहीं निकलता देख नारायणजी का मोहल्ला की 50-60 महिलाएं तहसीलदार ओमप्रकाश यादव के पास पहंुची। इसी दौरान बसंतीलाल आच्छा, चन्द्रप्रकाश आच्छा, सतीश सोनी, ईश्वरलाल श्रीमाल आदि ने भी सहायक अभियंता कार्यालय पहंुच सहायक अभियंता के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की।
गुस्साए महिला-पुरूषों ने वहां रखी पानी की दो मटकियां फोड दी। बाद में तहसीलदार के समक्ष नारे लगाते हुए पहंुचे। तहसीलदार का आधा घंटे तक घेराव करने पर आखिर में सहायक अभियंता को बुला कर आठ-दस लोगों की उपस्थिति में बैठक कर समस्या पर चर्चा की। बैठक में सहायक अभियंता पर केवल आश्वासन देने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों एवं अघिकारियों की लापरवाही से स्थिति बिगड रही है।
तहसीलदार ने जिला कलक्टर एवं जलदाय विभाग के अघिशासी अघिकारी से सम्पर्क कर प्रतिदिन 80 से बढाकर 120 टैंकर पानी खरीद कर टंकी में डालने एवं 96 घंटे के अन्तराल से डेढ घंटा पानी देने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। बैठक में थानाधिकारी लीलाधर मालवीय भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment