जैन एकता मंच वेबसाइट का लोकार्पण होगा- मेवाड़ रत्न से सम्मानित होंगेराजसमंद। जैन एकता मंच मेवाड़ (राजस्थान प्रांत) के तत्वावधान में सकल जैन समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं मेवाड़ रत्न अभिनंदन समारोह सात फरवरी को नाथद्वारा स्थित अशोक वाटिका में आयोजित होगा। समारोह को लेकर तैयारियां जारी है। जैन एकता मंच के मुख्य संयोजक मांगीलाल मादरेचा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति के मद्देनजर आधुनिक शादी समारोह में बेशुमार खर्चो व कठिन प्रतिस्पद्र्धा को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का मानस सामूहिक विवाह की ओर आकर्षित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जैन एकता मंच मेवाड़ ने सकल जैन समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन रखा है। उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता हुक्मीचंद कोठारी करेंगे जबकि ध्वजारोहण लक्ष्मीलाल बडाला व दीप प्रज्ज्वलन ओमप्रकाश पामेचा करेगे। समारोह का उद्घाटन महेन्द्र कुमार सुराणा करेंगे। पूर्व न्यायाधीश बसंतीलाल बाबेल, न्यायाधीश प्रकाश चंद्र पगारिया, पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया आदि बतौर प्रमुख अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। मादरेचा ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न स्थानों के 11 जोड़े परिणय सूत्र बंधेगे। सम्मेलन में मेवाड़ प्रांत सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रांतों में प्रवासरत समाज जन शामिल होंगे। इस समारोह में जैन एकता मंच मेवाड का लोकार्पण तथा अधिवक्ता संदीप माण्डोत द्वारा संकलित पुस्तक 'सादगी के संत का स्मरण' व 'जैन एकता के प्रहरी' बुलेटिन का विमोचन भी किया जाएगा। इस अवसर पंचायत समिति राजसमंद के पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, जैन एकता मंच के सी.पी. धींग, तारा पगारिया, तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू सामरा ने भी विचार व्यक्त किए। मेवाड़ रत्न की मानद उपाधि : मंच के मीडिया प्रवक्ता अधिवक्ता संदीप माण्डोत ने बताया कि समाज के विभिन्न विकास कार्यो में सहयोग करने वाले समाज सेवी मनोहर लाल लोढा, डॉ. कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं शंकर लाल पामेचा को मंच द्वारा मेवाड रत्न की मानद उपाधि से समारोह में अलंकृत किया जाएगा। समितियों का गठन : प्रथम सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, पुखराज धोका, अधिवक्ता संजय माण्डोत, सीपी धींग, डालचंद्र कागरेचा, चौथमल सांखला, हिम्मत मेहता, लालचंद बम्बोरी, प्रवीण दक, राजेश मारवाडी, नरेन्द्र छाजेड, प्रकाश लोढा, दिलीप लोढा आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए है। समारोह को लेकर मंच के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर समाजजन को निमंत्रण देकर समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे है।
No comments:
Post a Comment