Sunday, January 31, 2010

नाथद्वारा का आर्थिक ढांचा मजबूत होगा : हिरानंदानी






देश के जाने-माने आर्किटेक्ट एवं श्रीनाथ मंदिर बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य निरंजन हिरानन्दानी ने कहा कि विकास नाथद्वारा का एक भाग बन गया है जिसके चलते आने वाले समय में यहां का आर्थिक ढांचा मजबूत होगा। हिरानंदानी ने नाथद्वारा यात्रा के दौरान स्थानीय न्यू कॉटेज में 'प्रात:काल' को विशेष भेंट में बताया कि मंदिर विस्तार योजना के तहत धार्मिक नगरी में हो रहे नवनिर्माण से श्रीनाथजी के दर्शन हेतु देश-विदेश से आने वाले वैष्णव यात्रियों को उचित सुविधा मुहैया होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे आर्थिक सम्पन्नता बढ़ेगी। एक सवाल के जवाब में हिरानंदानी ने कहा कि मंदिर विस्तार योजना के प्रथम चरण के निर्माण स्थल से जुड़ी देहली बाजार क्षेत्र की दुकानों को केशव काम्पलेक्स भवन में तैयार नवनिर्मित दुकानों में स्थानांतरित करने का बोर्ड की बैठक में विचार किया गया है। इस संबंध में देहली बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के समक्ष उक्त प्रस्ताव रखकर उनसे चर्चा की जाएगी।गुर्जरपुरा मार्ग ४० फीट चौड़ा होगाहिरानंदानी ने बताया कि मोती महल से गोविंद चौक मंदिर के प्रवेश द्वार तक का मार्ग ४० फीट चौड़ा होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण स्थल के पिछवाड़े का मार्ग गुर्जरपुरा, पिंजारों की घाटी, बड़ा बाजार, मोती महल नीचे की सड़क को विकसित करने के दौरान हटाई जाने वाली दुकानों को केशव काम्पलेक्स भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है।अत्याधुनिक रेस्टोरेंट व लॉकर्स की सुविधाप्रथम चरण के निर्माण कार्य स्थल के भूमितल पर अत्याधुनिक सुविधा से युक्त रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले वैष्णव, यात्रियों को शुद्ध व गुणवत्तायुक्त खान-पान मिल सके। हिरानंदानी ने बताया कि ४-५ घण्टे नाथद्वारा में ठहराव करने वाले यात्रियों के लिए लॉकर्स की सुविधा होगी ताकि कॉमन रूम में ठहर कर लेट्रीन, बाथरूम की सुविधा ले सके, साथ ही पोडियम के ऊ पर आवासीय कमरों का निर्माण करवाया जा रहा हैंअत्याधुनिक गार्डन का निर्माण होगाहिरानंदानी ने बताया कि गिरिराज पर्वत परिक्रमा मार्ग के प्रवेश द्वार के निकट गुम्बदनुमा आकर्षक छतरी का निर्माण चल रहा है जो कि आगामी २ माह में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त छतरी के निकट अत्याधुनिक गार्डन विकसित किया जायेगा।१२० फीट सड़क का कार्य तेजी से होगाराष्ट्रीय राजमार्ग से गणेश टेकरी की ओर आने वाली सड़क को १२० फीट चौड़ी करने का कार्य प्रारंभ हो गया है लेकिन कार्य की प्रगति धीमी होने पर इस सम्बन्ध में केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी से वार्ता कर कार्य में तेजी लाने का निवेदन किया जाएगा।फ्लाईओवर का निर्माण होगाप्रथम चरण (पायगा) स्थल पर निर्माणाधीन भवन को तीज की मगरी स्थल पर बन रहे भवन से जोडऩे के लिए दोनों भवन के मध्य फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जाएगा ताकि तीज की मगरी स्थल से प्रथम चरण के भवन तक आने वाले यात्रियों को आसानी हो सके। हिरानंदानी ने बताया कि न्यू कॉटेज के कुछ कमरों को ध्वस्त कर उक्त स्थल पर नये कॉटेज का निर्माण कर तीज की मगरी वाले भवन में शामिल किया जाएगा।प्रशासन को तहेदिल से दिया धन्यवादवनमाली मंदिर परिसर के दुकानदारों से दुकानों का कब्जा लेने की कार्यवाही के दौरान सूझबूझ व धैर्यता का परिचय देने वाले उपखण्ड अधिकारी गौरव बजाज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होने वाले हिरानंदानी ने कहा कि संयमता के साथ कार्य को अंजाम देने वाले बजाज साहब के साथ-साथ जिला कलक्टर ओंकारसिंह को तहेदिल से धन्यवाद। अनियमिततापूर्ण शिकायतों को गंभीरता से सुना'प्रात:काल' संवाददाता ने हिरानंदानी को मंदिर विस्तार योजना के निर्माण कार्यों के दौरान मंदिर मण्डल के अफसरों द्वारा बरती जा हरी अनियमितता व निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की जानकारी दी तो हिरानंदानी ने गंभीरतापूर्वक सुनकर शिकायतों की पुष्टि कर उचित कदम उठाने का विश्वास दिलाया। इस संवाददाता ने हिरानंदानी को बताया कि योजना से जुड़े अधिकारी अपने चहेतों को लाभ पहुंचा कर श्रीनाथजी मंदिर के धन को चूना लगा रहे है, साथ ही ''अपना घोड़ा छाया में बांधने'' में जुटे हुए है।

No comments: