Thursday, January 21, 2010

फर्जी रजिस्ट्री का आरोप

रेलमगरा रेलमगरा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने इस्तगासे के जरिए नायब तहसीलदार सहित नौ लोगों के खिलाफ अपहरण तथा जान से मारने की धमकी देकर उसकी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने का प्रकरण दर्ज कराया है।
प्रार्थी दीपचंद पुत्र देवजी माली ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने खेत पर काम कर रहा था तभी आरोपी सूरजमल, भैरूलाल, उदयराम, पप्पूलाल, राजू, राधेश्याम आदि आए व उसके साथ मारपीट करते हुए एक वाहन में डालकर ले गए। कांकरोली मार्ग पर एक सुनसान स्थान पर आरोपियों ने उसके साथ एक बार फिर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दे खाली स्टाम्प पेपर पर अंगूठा लगवा लिया।
इसके बाद सभी उसको वापस रेलमगरा आए व यहीं के एक स्टाम्प विक्रेता लेखचंद की दुकान में लाकर बंद कर दिया। आरोपियों ने इस स्टाम्प विक्रेता की सहायता से उसकी एसबीबीजे की गिलूण्ड शाखा के पास गिरवी पडी जमीन के कागजात फर्जी तरीके से तैयार कर लिए। प्रार्थी दीपचंद ने बताया कि कुछ देर बाद तहसील का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भैरूलाल दुकान में रजिस्टर और मोहरें लेकर आया तथा उसे जबरन धमका कर अंगूठा निशानी ले ली।
घंटे भर बाद सभी आरोपी वापस आए तथा उन्होंने उसे बताया कि तेरी जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। इसके बाद आरोपियों ने उसे रात नौ बजे तक बंद रखने के बाद गिलूण्ड ले जाकर छोड दिया।
छोडते वक्त आरोपियों ने उसे इस पूरे मामले में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने इस संबंध में न्यायालय में इस्तगासा दर्ज कराते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments: