राजसमंद । जिले की खमनोर व कुंभलगढ पंचायत समिति में सरपंची के ताज के लिए सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चली मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। कुछ मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया था।
हालांकि मतदान के दौरान आचार संहिता का कई स्थानों पर खुलेआम उल्लंघन होता रहा। मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने के लिए दो पहिया व बडे वाहनों का जम कर उपयोग किया गया। पुलिस की नाक के नीचे मतदाताओं को मतदान बूथों तक पहुंचाया गया।
जोश से डटे रहे
कुंभलगढ की 37 ग्राम पंचायतों में से तीन में निर्विरोध सरपंच घोषित होने के बाद शेष 34 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान व मतगणना हुई। मतदाताओं को लाने के लिए उम्मीदवार दिनभर व्यस्त रहे। सुबह से ही सरपंच व वार्ड पंचों के सभी उम्मीदवार पूरे जोश से बूथों पर डटे रहे और प्रत्येक मतदाता को रिझाने के 'हरसंभव' प्रयास करते रहे।
शाम तीन बजे तक क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान गवार ग्राम पंचायत में 73.75 फीसदी व सबसे कम चारभुजा ग्राम पंचायत में 48.09 फीसदी हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर दो मतदान केन्द्रों के बीच वायरलैस सेट के साथ पुलिस दल को तैनात किया गया था। लगभग सभी बूथों पर तीन बजे बाद मतदान प्रक्रिया थम सी गई।
खमनोर पंचायत समिति की 41 में से तीन ग्राम पंचायतों में निर्विवाद रूप से सरपंच घोषित हो जाने के बाद शेष 38 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हालांकि इक्का-दुक्का स्थानों पर मामूली विवाद पैदा हुआ।
प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान पर नजर रखना शुरू कर दिया, जो मतदाता घर से नहीं निकले उनके लिए वाहनों की जम कर व्यवस्था की गई और प्रत्येक मतदाता को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने एडी-चोटी का जोर लगाया।
अपराह्न चार बजे बाद तकरीबन सभी बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला थम सा गया। प्रत्येक मतदाता पर सभी प्रत्याशियों ने गिद्ध सी दृष्टि गढाए रखी। ऎसे में मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने से पहले ही कइयों के सामने 'अरे मैं तो आपका ही हूं' कहते देखा-सुना गया। प्रत्याशियों के साथ महिला समर्थकों ने भी मतदान कराने में खूब उत्साह दिखाया।
विकास के लिए कांग्रेस को जिताएं : रावत
देवगढ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस ही ऎसी पार्टी है, जो विकास करवाने में सक्षम है। रावत ने कहा कि जनता का सीधे पंचायतों से वास्ता पडता है। इसलिए कडी से कडी जोडने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियो को विजयी बनाने की अपील की है।
रावत भीम देवगढ तहसील के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कालागुमान, नरदास का गुढा, बस्सी, दिवेर, छापली, खीमाखेडा, बरजाल, बाघाना, विजयपुरा, सांगावास, मियाला, लसानी ईशरमण्ड पंचायत में चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड सभाओं को सम्बोघित कर रहे थे।
हालांकि मतदान के दौरान आचार संहिता का कई स्थानों पर खुलेआम उल्लंघन होता रहा। मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने के लिए दो पहिया व बडे वाहनों का जम कर उपयोग किया गया। पुलिस की नाक के नीचे मतदाताओं को मतदान बूथों तक पहुंचाया गया।
जोश से डटे रहे
कुंभलगढ की 37 ग्राम पंचायतों में से तीन में निर्विरोध सरपंच घोषित होने के बाद शेष 34 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान व मतगणना हुई। मतदाताओं को लाने के लिए उम्मीदवार दिनभर व्यस्त रहे। सुबह से ही सरपंच व वार्ड पंचों के सभी उम्मीदवार पूरे जोश से बूथों पर डटे रहे और प्रत्येक मतदाता को रिझाने के 'हरसंभव' प्रयास करते रहे।
शाम तीन बजे तक क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान गवार ग्राम पंचायत में 73.75 फीसदी व सबसे कम चारभुजा ग्राम पंचायत में 48.09 फीसदी हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर दो मतदान केन्द्रों के बीच वायरलैस सेट के साथ पुलिस दल को तैनात किया गया था। लगभग सभी बूथों पर तीन बजे बाद मतदान प्रक्रिया थम सी गई।
खमनोर पंचायत समिति की 41 में से तीन ग्राम पंचायतों में निर्विवाद रूप से सरपंच घोषित हो जाने के बाद शेष 38 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हालांकि इक्का-दुक्का स्थानों पर मामूली विवाद पैदा हुआ।
प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान पर नजर रखना शुरू कर दिया, जो मतदाता घर से नहीं निकले उनके लिए वाहनों की जम कर व्यवस्था की गई और प्रत्येक मतदाता को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने एडी-चोटी का जोर लगाया।
अपराह्न चार बजे बाद तकरीबन सभी बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला थम सा गया। प्रत्येक मतदाता पर सभी प्रत्याशियों ने गिद्ध सी दृष्टि गढाए रखी। ऎसे में मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने से पहले ही कइयों के सामने 'अरे मैं तो आपका ही हूं' कहते देखा-सुना गया। प्रत्याशियों के साथ महिला समर्थकों ने भी मतदान कराने में खूब उत्साह दिखाया।
विकास के लिए कांग्रेस को जिताएं : रावत
देवगढ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस ही ऎसी पार्टी है, जो विकास करवाने में सक्षम है। रावत ने कहा कि जनता का सीधे पंचायतों से वास्ता पडता है। इसलिए कडी से कडी जोडने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियो को विजयी बनाने की अपील की है।
रावत भीम देवगढ तहसील के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कालागुमान, नरदास का गुढा, बस्सी, दिवेर, छापली, खीमाखेडा, बरजाल, बाघाना, विजयपुरा, सांगावास, मियाला, लसानी ईशरमण्ड पंचायत में चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड सभाओं को सम्बोघित कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment