राजसमंद। पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षा सम्मान के लिए सभी छह संवर्ग के शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई है।जिला शिक्षा एवं संस्कृति समिति की मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित बैठक में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार-विमर्श के बाद इस पुरस्कार की घोषणा की गई। गायत्री परिवार के पुष्कर जोन समन्वयक घनश्याम पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष इन शिक्षकों को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इनका हुआ चयन
प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षा संवर्ग में उषा टेलर, व्याख्याता संवर्ग में सत्यदेव शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक संवर्ग में राजेन्द्र धाभाई, तृतीय श्रेणी संवर्ग में राधेश्याम राणा, शारीरिक शिक्षक संवर्ग में सुनील शर्मा और निजी शिक्षण संस्थान में मोहनलाल गुर्जर का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
फरवरी में होंगे सम्मानित
चयनित सभी संवर्गो के शिक्षकों को आगामी पांच फरवरी से 20 फरवरी के बीच जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी मुकेश राही, खण्ड शिक्षा अघिकारी मोहनलाल पालीवाल, शैक्षिक प्रकोष्ठ अघिकारी हंसराजगिरी गोस्वामी, शिक्षाविद् यमुनाशंकर दशोरा, घनश्याम पालीवाल, गिरिजाशंकर पालीवाल, राजकुमार दक, दिनेश श्रीमाली आदि ने विचार व्यक्त किए।
इनका हुआ चयन
प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षा संवर्ग में उषा टेलर, व्याख्याता संवर्ग में सत्यदेव शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक संवर्ग में राजेन्द्र धाभाई, तृतीय श्रेणी संवर्ग में राधेश्याम राणा, शारीरिक शिक्षक संवर्ग में सुनील शर्मा और निजी शिक्षण संस्थान में मोहनलाल गुर्जर का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
फरवरी में होंगे सम्मानित
चयनित सभी संवर्गो के शिक्षकों को आगामी पांच फरवरी से 20 फरवरी के बीच जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी मुकेश राही, खण्ड शिक्षा अघिकारी मोहनलाल पालीवाल, शैक्षिक प्रकोष्ठ अघिकारी हंसराजगिरी गोस्वामी, शिक्षाविद् यमुनाशंकर दशोरा, घनश्याम पालीवाल, गिरिजाशंकर पालीवाल, राजकुमार दक, दिनेश श्रीमाली आदि ने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment