Wednesday, January 27, 2010

कई और पर लटकी तलवार

राजसमंद। जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्टाफ नर्सो की नौकरी पर लटकी तलवार अभी छंटी नहीं है वरन वह और करीब आ गई है। अब जिला कलक्टर ने भी लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले कार्मिकों को चेतावनी पत्र जारी कर दिया है। कलक्टर की अध्यक्षता में भीम के उमावि में हुई बैठक में पन्द्रह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चार्जशीट थमा दी गई।
मुख्य चिकित्सा अघिकारी एम.एल. देवडा, उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अघिकारी भीम, चिकित्सा अघिकारी प्रभारी, उपखण्ड अघिकारी, तहसीलदार, विकास अघिकारी आदि की मौजूदगी हुई बैठक में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लक्ष्य पूरा करने के लिए 'पाबंद' किया गया।
बैठक में क्षेत्र की सभी आंगनवाडी कार्यकता एवं आशा सहयोगिनियों को पन्द्रह फरवरी तक 2-2 केस अनिवार्य रूप से करने के लिए पाबंद किया। जिन आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की उपलब्घि शून्य है, उन्हें 15 फरवरी तक 2-2 केस कराने के लिए कहा गया।
दिया लक्ष्य
जिले का भीम क्षेत्र में नसबंदी मामले में लगातार पिछडने पर चिंता व्यक्त की गई। सभी एएनएम को 15 फरवरी तक 5-5 नसबंदी अनिवार्य तौर पर करवाने का लक्ष्य दिया गया। यही नहीं, सभी चिकित्सा अघिकारी प्रभारी, सीडीपीओ, एलएस को भी नसबंदी केसेज की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पटवारी और सचिवों को भी अनिवार्य रूप से 5-5 केस कराने का लक्ष्य दिया गया।

No comments: