Friday, January 22, 2010

चारा व लकडी राख

राजसमंद । दिवेर थाना क्षेत्र के ढाणा गांव में शुक्रवार दोपहर आग लगने से एक बाडे में रखा 7 ट्रॉली चारा व 2 ट्रॉली लकडी जल कर राख हो गए। घटना में किसानों के चडस और हल भी जल गए। घटना के अनुसार दोपहर 12 बजे गांव के दल्लासिंह पुत्र उदयसिंह व कंकुदेवी बेवा इन्द्रसिंह रावत के बाडे में आग लगने से मकान की छत पर रखा 6 खुन्देडों के बाडे में रखा 2 ट्रॉली कडब, 2 ट्रॉली चारा व 2 ट्रॉली लकडी में अचानक आग लग गई जिससे वहां रखा सारा चारा जल गया।
आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लाग दौडे आए और हैण्डपम्प व कुएं के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। घटना में चारे के पास दो केलूपोश मकान भी धराशाही हो गए। घटना की सूचना पर देवगढ नगर पालिका का अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा। इसके बाद 2 घण्टे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना पर दिवेर पुलिस व भीम के तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

No comments: