नाथद्वारा। नववर्ष के उपलक्ष्य में कस्बे के एक थिएटर में आयोजित 'क्या मस्ती क्या धूम' कार्यक्रम में शहर की नन्ही प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
यंग लियो क्लब व जैन रॉयल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार देर शाम को शुरू हुए इस कार्यक्रम में जब अक्षिता खण्डेलवाल ने 'खाई के पान बनारस वाला' गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
कार्यक्र्रम में सीनियर, जूनियर व समूह नृत्य की स्पर्द्धा का आयोजन हुआ। सीनियर वर्ग में प्रीति माली, क्षिति व्यास व मिनाक्षी पालीवाल, जूनियर वर्ग में लक्षिका सनाढ्य, विनी समेरिया व कनिष्का खण्डेलवाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। समूह नृत्य में भवनिल व महारिया ग्रुप प्रथम, कमलेश चारण व मीना गोयल द्वितीय व बसंत शर्मा तथा सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गीता शर्मा व अध्यक्ष रजनी लोधा ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में बम्पर विजेता रहे लक्की को क्रिस्टल टेक वाटर प्यूरिफाई मशीन, कंपनी के निदेशक पीयूष जैन के द्वारा प्रदान की गई। आयोजन में विमल तलेसरा, प्रकाश सामोता, विजेश सिसोदिया, विनोद बोहरा, दीपक जैन, दिनेश तलेसरा, ललित पोरवाल, शालू ढाबरिया, अशोक सोलंकी, महावीर कोठारी आदि का सहयोग रहा। संचालन नीना शर्मा ने किया।
यंग लियो क्लब व जैन रॉयल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार देर शाम को शुरू हुए इस कार्यक्रम में जब अक्षिता खण्डेलवाल ने 'खाई के पान बनारस वाला' गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
कार्यक्र्रम में सीनियर, जूनियर व समूह नृत्य की स्पर्द्धा का आयोजन हुआ। सीनियर वर्ग में प्रीति माली, क्षिति व्यास व मिनाक्षी पालीवाल, जूनियर वर्ग में लक्षिका सनाढ्य, विनी समेरिया व कनिष्का खण्डेलवाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। समूह नृत्य में भवनिल व महारिया ग्रुप प्रथम, कमलेश चारण व मीना गोयल द्वितीय व बसंत शर्मा तथा सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गीता शर्मा व अध्यक्ष रजनी लोधा ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में बम्पर विजेता रहे लक्की को क्रिस्टल टेक वाटर प्यूरिफाई मशीन, कंपनी के निदेशक पीयूष जैन के द्वारा प्रदान की गई। आयोजन में विमल तलेसरा, प्रकाश सामोता, विजेश सिसोदिया, विनोद बोहरा, दीपक जैन, दिनेश तलेसरा, ललित पोरवाल, शालू ढाबरिया, अशोक सोलंकी, महावीर कोठारी आदि का सहयोग रहा। संचालन नीना शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment