Tuesday, January 19, 2010

मतदान का पहला चरण आज

राजसमंद। जिले की सात पंचायत समितियों में से दो पंचायत समिति खमनोर और कुंभलगढ के लिए बुधवार से मतदान का प्रथम चरण शुरू होगा। इस चरण में उपरोक्त दोनों पंचायत समितियों की 78 ग्राम पंचायतों में बनाए गए 255 मतदान केन्द्रों में दो लाख 18 हजार से अघिक मतदाता अपने मताघिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा। इससे पूर्व मंगलवार को स्थानीय बालकृष्ण स्टेडियम से प्रथम चरण के लिए चुनाव दलों को रवाना
किया गया।
99 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
कुंभलगढ पंचायत समिति के लिए जहां 37 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं खमनोर में यह आंकडा 44 का है। अंतिम समय तक सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुंभलगढ पंचायत समिति क्षेत्र से जिला परिषद के लिए चार वार्डो से आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिला परिषद के ही खमनोर पंचायत के पांच वार्डो के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मतदान सुबह 8 सेे शाम 5 बजे तक
मतदान कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल और छाया के लिए टेट की व्यवस्था की गई है। मतदानकर्मियों को मेडिकल किट दिए गए हैं। साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट के साथ चिकित्साकर्मी भी तैनात रहेगा।
पहचान साबित करना जरूरी
मतदाताओं को मतदान से पहले अपनी पहचान साबित करनी होगी। मतदाताओं की मतदाता सूची से भी पहचान की जा सकेगी। जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं हैं और सूची में भी फोटो नहीं है, ऎसे मतदाता पहचान के लिए मान्य सत्रह अन्य दस्तावेजों को काम ले सकेंगे। किसी परिवार के मुखिया के पहचान पत्र के आधार पर उसके साथ परिवार के अन्य सदस्य मतदान के लिए आने वाले मतदाता सूची में नाम होने पर मतदान कर सकेंगे।
2 एरिया, 12 सेक्टर और 40 जोनल मजिस्टे्रट तैनात
दोनों पंचायतों के नौ संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इन बूथों पर वीडियोग्राफर भी तैनात किए गए हैं जो वीडियोग्राफी करेंगे। इसके साथ ही दोनों पंचायतों में सुरक्षित और सुगम मतदान के लिए दो एरिया मजिस्ट्रेटों के साथ 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और इनके सहयोग के लिए 40 जोनल मेजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। यह सभी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर कानून व्यवस्था को बनाने के लिए व्यापक प्रबंध करेंगे।

No comments: