रेलमगरा। ग्राम पंचायत के चुनावों में पिछले चालीस सालों से सादडी गांव सरपंच के रूप में गांव का स्थानीय निवासी ही चुनता आया है। इस ग्राम पंचायत में कारोलिया, मेणिया, भराई व बनजारों का खेडा गांव शामिल है।
पहली बार ऎसा मौका आया है कि सरपंच सादडी गांव का नहीं होकर मेणिया के भगवान लाल गमेती निर्वाचित हुआ है। कारोलिया के वार्ड संख्या10 से वार्डपंच गोपाललाल आमेटा को उपसरपंच चुना गया। ऎसे में लोगों में भारी खुशी का माहौल है।
गिलूण्ड। गवारडी ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर निर्वाचित हुए उदयराम भील का सोमवार को हर्षोल्लास से जुलूस निकाला गया। जुलूस में पृथ्वीराज वकील, अम्बालाल मेनारिया, भरत मेनारिया, पूर्व सरपंच शंकरलाल जाट आदि ने पटाखे छोडकर खुशी का इजहार किया।
पहली बार ऎसा मौका आया है कि सरपंच सादडी गांव का नहीं होकर मेणिया के भगवान लाल गमेती निर्वाचित हुआ है। कारोलिया के वार्ड संख्या10 से वार्डपंच गोपाललाल आमेटा को उपसरपंच चुना गया। ऎसे में लोगों में भारी खुशी का माहौल है।
गिलूण्ड। गवारडी ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर निर्वाचित हुए उदयराम भील का सोमवार को हर्षोल्लास से जुलूस निकाला गया। जुलूस में पृथ्वीराज वकील, अम्बालाल मेनारिया, भरत मेनारिया, पूर्व सरपंच शंकरलाल जाट आदि ने पटाखे छोडकर खुशी का इजहार किया।
No comments:
Post a Comment