राजसमंद। परिवार कल्याण कार्यक्रम में न्यून उपलब्धि पर तहसील क्षेत्र की कुछ एएनएम की वेतन वृद्धि रोक दी गई है वहीं किसी को आरोप-पत्र भी थमाए गए हैं। दो एएनएम को एपीओ किया गया। साथ ही समस्त आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को 15 फरवरी तक दो-दो नसबंदी केस कराने के लिए पाबंद किया गया। पंचायत समिति के प्रताप सभा भवन में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनलाल देवडा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम की बैठक में कार्यक्रम की समीक्षा की गई और परिवार कल्याण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इन्हें दिए आरोप-पत्र परिवार कल्याण कार्यक्रम में कम उपलब्धि पर बस्सी उप स्वास्थ्य केन्द्र की सुगना कुमारी, मदारिया की मधु शर्मा, कुंवाथल की कंचन देवी, देवगढ की विमला टेलर तथा मीरा राजपूत।
वेतन वृद्धि रोकीकार्यक्रम में कम उपलब्धि पर नरदास का गुडा की मानादेवी, पुनियाना की सुनीता सोलोमन की तीन-तीन माह की वेतन वृद्धि रोकी गई।
इन्हें किया एपीओमाद की शांता कसरा व लसानी की शांतमा टीपी एएनएम को जोनल डायरेक्टर, उदयपुर कार्यालय के लिए एपीओ करने के आदेश जारी किए गए।
ये थे उपस्थित बैठक में तहसीलदार ओमप्रकाश यादव, उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण चौधरी, परिवार कल्याण के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद हुसैन बोहरा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविनंद चहल, सीडीपीओ शकुंतला शर्मा आदि मौजूद थीं।
इन्हें दिए आरोप-पत्र परिवार कल्याण कार्यक्रम में कम उपलब्धि पर बस्सी उप स्वास्थ्य केन्द्र की सुगना कुमारी, मदारिया की मधु शर्मा, कुंवाथल की कंचन देवी, देवगढ की विमला टेलर तथा मीरा राजपूत।
वेतन वृद्धि रोकीकार्यक्रम में कम उपलब्धि पर नरदास का गुडा की मानादेवी, पुनियाना की सुनीता सोलोमन की तीन-तीन माह की वेतन वृद्धि रोकी गई।
इन्हें किया एपीओमाद की शांता कसरा व लसानी की शांतमा टीपी एएनएम को जोनल डायरेक्टर, उदयपुर कार्यालय के लिए एपीओ करने के आदेश जारी किए गए।
ये थे उपस्थित बैठक में तहसीलदार ओमप्रकाश यादव, उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण चौधरी, परिवार कल्याण के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद हुसैन बोहरा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविनंद चहल, सीडीपीओ शकुंतला शर्मा आदि मौजूद थीं।
No comments:
Post a Comment