राजसमंद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार को पंचायत समिति भीम, देवगढ़ एवं रेलमगरा क्षेत्र की 76 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के 548 प्रत्याशी तथा वार्ड पंच के लिए 2077 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें से सरपंच पद के लिए सर्वाधिक प्रत्याशी भीम ग्राम पंचायत में 25, रेलमगरा के सिंदेसरखुर्द ग्राम पंचायत में 17 और देवगढ़ क्षेत्र के ईशरमण्ड ग्राम पंचायत में 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है जबकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान तीनों पंचायत समितियों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 183 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। प्राप्त सूचना के अनुसार देवगढ़ पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों में सरपंच प्रत्याशी के लिए 101 तथा वार्ड पंच के लिए 389 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। भीम में 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 237 व वार्ड पंच के लिए 786 प्रत्याशी एवं रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 210 व वार्ड पंच के लिए 902 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। सूचना के अनुसार शनिवार को हुए नामांकन प्रक्रिया के दौरान देवगढ़ में 78 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि रेलमगरा में 48 वार्ड पंच और भीम में 60 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। भीम पंचायत समिति क्षेत्र की बोरवा ग्राम पंचायत में चार, शेखावास में चार, बार में एक, डूंगरखेडा में चार, सारोठ में पांच, बली में तीन, लगेत खेडा में दो, कूकरखेडा में एक, कालादेह में पांच, बरार में एक, कुशलपुरा में एक, काछबली में एक, मण्डावर में सात, बाघाना में तीन, बरजाल में छह, छापली में तीन, खेमाखेडा में तीन, दिवेर में तीन, कालागुमार में तीन वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसी प्रकार रेलमगरा पंचायत समिति के जूणदा ग्राम पंचायत में तीन, कुरज में एक, पीपली अहीरान में दो, पनोतिया में दो, जवासिया में एक, गिलूण्ड में एक, कुंडिया में एक, पछमता में तीन, खड बामणिया में तीन, कोटडी में दो, काबरा में पांच, सांसेरा में पांच, धनेरिया में एक, चराणा में तीन, बनेडिया में तीन, सादडी में दो, पीपली डोडियान में तीन, ओडा में दो, चौकड़ी में तीन, सकरावास में एक और रेलमगरा ग्राम पंचायत में एक वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं देवगढ़ पंचातय समिति के ग्राम पंचायत आंजणा में दो, दोलपुरा पांच, नरदास का गुडा दो, मियाला दो, मदारिया चार, कालेसरिया सात, विजयपुरा चार, स्वादडी आठ, ताल एक, कांकरोद चार, कुंदवा चार, पारडी आठ, लसानी एक, ईशरमण्ड सात, कुंवाथल दो, झीरण छह, नराणा छह, माद में पांच वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
No comments:
Post a Comment