Wednesday, January 14, 2009

इंदौर में करोडो की जमीन हडाने के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर नगर में करोड़ों की भूमि हड़पने के लिए फर्जी पॉवर ऑफ एटॉर्नी बनाने के मामले में राजनगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।थानाधिकारी गोवर्द्धन लाल ने बताया कि आरोपी युवक नाथद्वारा निवासी कपिल पालीवाल को गिरफ्तार करने के उपरांत अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष कपिल पालीवाल की नानी कांकरोली निवासी पार्वती पालीवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि कपिल ने उसकी फर्जी पॉवर ऑफ एटॉर्नी बनाकर इंदौर स्थित करोड़ों रुपए की जमीन हड़प ली।अग्रिम जमानत खारिज ः फर्जी दस्तावेज तैयार कर सौ फीट रोड़ स्थित एक जमीन हड़पने के मामले में जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कन्हैयालाल रांका की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। पुलिस ने बताया कि राजनगर थाने में चुन्नीलाल खटीक ने कन्हैयालाल रांका और उसकी पत्नी विमला रांका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

No comments: