राजसमन्द। जिला मुख्यालय पर मकर संक्रांति पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। दिन भर बाल वर्ग से लेकर अधेड उम्र के लोगों ने खेलने का आनंद लिया। वहीं श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने याचकों को विभिन्न सामग्री का दान दिया। लोगों ने इस पर्व पर विशेष तौर पर बनाए जाने वाले तिल के व्यंजन और खींच का काफी लुत्फ लिया। इससे पहले श्रद्धालुजन ने सुबह राजसमन्द झील में पुण्यकाल के दौरान स्नान कर भगवार सूर्यनारायण को जलार्ध्य भी अर्पित किया।जिला मुख्यालय पर सुबह से विभिन्न गली मोहल्लों में याचकों के झुण्ड-झुण्ड उमडते नजर आए जो कपड़े, रुपए और खाने-पीने का सामान के लिए गुहार लगा रहे थे। दान-पुण्य की दृष्टि से इस पर्व की महत्ता को देख कर धर्मप्रेमी महिला-पुरूषों ने भी याचकों को खुले दिल से तिल, कम्बल, ऊनी वत्र, गेहूं आदि का दान दिया। श्रद्धालुओं ने गौवंश को रिजका भी खिलाया।इधर बालक से लेकर अधेड वय के लोगों ने खेलने का काफी आनंद लिया। सुबह दस बजे बाद जेके उद्यान, आरके उद्यान, एरिकेशन पाल, नौचौकी में जगह-जगह क्रिकेट, फुटबॉल एवं वॉलीबाल खेल रहे थे। वहीं शहर के गली मोहल्लों में बालिका व महिलाओं ने मारदडी, रामदोस, सितोलिया खेल का जमकर आनंद लिया। मकर संक्रांति पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा अर्चना भी की गई तथा उन्हें तिल व्यंजन का भोग धराया गया।समीपवर्ती बामनहेड़ा गांव में मकर संक्रांति पर्व पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बामनहेडा ने खुमाणपुरा गांव की टीम को पराजित किया। विजय के उपरांत गौवंश को रिजका खिलाने की रस्म अदा की गई। समीपवर्ती लवाणा गांव में कैला देवी बाल विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में अनिता, महेन्द्र कुमार प्रथम, भवानीशंकर, विनोद कुमावत एवं मुजाइद द्वितीय रहे।समीपवर्ती एमड़ी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एथेलेटिक्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राकेश तैलंग ने की। विशिष्ट अतिथि हरिकृष्ण पालीवाल थे।मकर संक्रांति पर गौ सेवा ः वर्धमान स्थानकवासी जैन महिला मण्डल की ओर से कृष्ण गौशाला मादडी में गायों को हरा चारा डाला गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सुमन बाबेल, अध्यक्ष लक्ष्मी बोल्या, उपाध्यक्ष पिस्ता पगारिया, तरूणा हिंगड, सीमा रांका, ज्योति जैन, सुनीता पीपाड़ा, विद्या सुराणा, अनिता मेहता, अनिता बोल्या, सुमित्रा बोल्या, संजय बोल्या, खुशाल बोल्या ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment