राजसमन्द, 9 अप्रेल (प्रासं)। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ घनश्याम मुरोडिया ने जिले मे एक दर्जन पशु चिकित्सालय एवं पशु चिकित्सा उपकेन्द्राें का अलग-अलग दिन आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमे पशुचिकित्सालय एमडी, नाथद्वारा, केलवा, सालोर, फरारा, पुनावली, भाणा, मनियाणा, वणाई, धोइन्दा शामिल है। निरीक्षण के दौरान संस्था में पाई गई कमियाें को लेकर संस्था प्रभारी ने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। संस्थाआें में भंडार एवं सफाई व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए संस्था प्रभारियाें को क्षेत्र में अकाल के समय पशुआें को होने वाली बीमारियाें से बचाव के लिए, उनमें प्रतिरोधक शक्ति बढाने के लिए समय पर टीकाकरण, कृमीनाशक दवाईयां पिलाने एवं बाह्य परजीवियाें से पशुआें को बचाने तथा क्षेत्र में चारे पानी की उपनिदेशक को जानकारी देने के लिए निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment