Wednesday, April 8, 2009

मुख्य चिकित्सा अधिकारी न ली पीड़ितो की सुध

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ पंचायत समिति के पुनियाणा ग्राम पंचायत के माण्डा भैरूजी मंदिर में आयोजित परसादी की बासी दाल खाने से पुनियाण गांव में दम्पति की मृत्यु एवं अन्य लोगों के बीमार होने के मामले में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पीडित परिवार की सुध ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुधवार दिन में पुनियाणा गांव पहुंचे और दाल खाकर बीमार होने वाले परिवार के लोगों से मिले। उन्होंने बताया कि बीमार हुए सभी लोगों की हालत संतोषजनक है। वर्तमान में भंवरी पत्नी गणेश सालवी देवगढ़ चिकित्सालय में भर्ती है जबकि गंगा सालवी को बुधवार दिन में छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि दाल खाने के बाद प्रताप व उसकी पत्नी को देर रात वमन की शिकायत हुई। उसके बाद वह सोए और दम तोड़ दिया। इधर यह भी सामने आया कि दाल खाने से बीमार होने वाले महिला-पुरूषों को खुमाणपुरा गांव में एक नीम हकीम के पास ले जाया गया जहां उपचार से राहत नहीं मिलने पर बीमार सभी को देवगढ़ चिकित्सालय लाया गया।

No comments: