राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के खण्डेल गांव के दो बाडे में अचानक आग लगने से दो मवेशी जिंदा जल गए जबकि बाड़ों में रखा हजारों रुपए की घास, खांखला व लकड़ियां जल गई।
सूचना के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे खण्डेल निवासी रतन लाल पुत्र मोहन शर्मा के बाडे से धुंआ उठता देख पास ही खेत में काम कर रही महिलाओं ने शोर मचाया जिस पर गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। बाडे में मवेशी बंधे होने की सूचना पर स्थानीय साहसी युवाओं ने बाडे में घुस कर एक भैंस की पाड़ी को बचा लिया जबकि आग की लपटे काफी तेज होने से अंदर बंधी गाय व उसके बछड़े को बचा नहीं पाए और वह जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर राजसमंद नगरपालिका दमकल मौके पर पहुंची। इस बीच स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक रतन लाल शर्मा के बाडे से 15 गाड़ी चारा, दस गाड़ी खांखला, पशुओं की टाप रखा पांच गाड़ी चारा एवं सात ट्रैक्टर ट्रोली लकड़ियां जल गई तथा सीमेंट की 20 चद्दर टूट कर गिर गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पास ही में मंगल सिंह राजपूत के बाडे में आग लग गई जिससे वहां पांच गाड़ी चारा, पांच गाड़ी खांखला जल गया। बाडे में आग लगने व मवेशी के जल जाने से रतन शर्मा को सदमा लग गया और वह अचेत हो गए। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
सूचना के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे खण्डेल निवासी रतन लाल पुत्र मोहन शर्मा के बाडे से धुंआ उठता देख पास ही खेत में काम कर रही महिलाओं ने शोर मचाया जिस पर गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। बाडे में मवेशी बंधे होने की सूचना पर स्थानीय साहसी युवाओं ने बाडे में घुस कर एक भैंस की पाड़ी को बचा लिया जबकि आग की लपटे काफी तेज होने से अंदर बंधी गाय व उसके बछड़े को बचा नहीं पाए और वह जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर राजसमंद नगरपालिका दमकल मौके पर पहुंची। इस बीच स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक रतन लाल शर्मा के बाडे से 15 गाड़ी चारा, दस गाड़ी खांखला, पशुओं की टाप रखा पांच गाड़ी चारा एवं सात ट्रैक्टर ट्रोली लकड़ियां जल गई तथा सीमेंट की 20 चद्दर टूट कर गिर गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पास ही में मंगल सिंह राजपूत के बाडे में आग लग गई जिससे वहां पांच गाड़ी चारा, पांच गाड़ी खांखला जल गया। बाडे में आग लगने व मवेशी के जल जाने से रतन शर्मा को सदमा लग गया और वह अचेत हो गए। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
No comments:
Post a Comment