Wednesday, April 8, 2009

एक दर्जन लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला

राजसमन्द। जेके टायर फैक्ट्री परिसर में इंटक के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन श्रमिकों के खिलाफ राजनगर थाना पुलिस ने आचार संहिता एवं धारा 144 के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे एवं दोपहर पौने दो बजे की शिफ्ट के दौरान जेके फैक्ट्री परिसर में इंटक के बैनर तले श्रमिको ने यूनियन को मान्यता देने, इंटक के साथ समझौता करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा प्रशासनिक अधिकारी एक.के. मक्कड़ को ज्ञापन दिया। इंटक का यह कृत्य आचार संहिता एवं जिले में लगी धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए राजनगर थाना पुलिस ने श्रमिक निरंजन मिश्रा, चैन सिंह, माधु सिंह, सजन सिंह, भगवत सिंह, बंशीलाल जोशी, फतह सिंह, जगदीश शर्मा, गेहरीलाल कुमावत, अयुब अली, जमना लाल पालीवाल, बबलू दीक्षित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

No comments: