राजसमन्द। महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर मंगलवार शाम आठ बजे से भक्ति संध्या का आयोजन प्रज्ञा विहार में किया गया। जिसमें घाणेराव की दक्षिण केशरी गुरूकृपा आर्केस्ट्रा पार्टी के गीतकाराें ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। मंच महामंत्री प्रमोद सोनी ने बताया कि गायकाें ने जब कोई नहीं आता है मेरे प्रभु वर आते हैं,झीणी-झीणी उडे रे गुलाल कांकरोली नगरी मेंं आदि कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी। पार्टी नृत्यकाराें ने एक के ऊपर एक नौ गिलास पानी के भरे हुए सिर पर रख नृत्य किया। एक नृत्यक ने जैन ध्वज को धारण कर एवं एक कलाकार ने तो मयूर की डे्रस में नृत्य किया। इस अवसर पर सभी श्रोताआें को शीतल पेय एवं ड्राई फ्रुट के पैकेट दिए। व्यवस्था में महावीर बोल्या, भूपेन्द्र चोरडिया, मंच अध्यक्ष अरविन्द चतर, मुकेश सुराणा सहित कई कार्यकर्ताआें का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment