राजसमन्द। पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक के राजसमन्द नगरपालिका के आवास में अनाधिकृत रूप से निवास करने के मामले को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा ने खटीक को इस संबंध में अपना लिखित कथन व्यक्तिश: उपस्थित होकर 13 अप्रेल 09 से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बोहरा ने बताया कि इस संदर्भ मेें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द से जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट में पाया कि पूर्व विधायक खटीक नगरपालिका राजसमन्द के राजकीय आवास में अक्टूबर 07 से अनाधिकृत रूप से रहे। उन्होने बताया कि खटीक से इस संबंध में पूछा गया है कि वे आयुक्त नगरपालिका राजसमन्द के राजकीय आवास में किस के आदेश एवं किस नियम के तहत निवास कर रहे थे। यह भी पूछा गया है कि आवास का किराया भुगतान किया गया अथवा नहीं साथ ही पानी बिजली का भुगतान किसके माध्यम से किया गया। उनसे इन तथ्याें पर जवाब मांगे है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बोहरा ने बताया कि खटीक उक्त तिथि तक व्यक्तिश: उपस्थित होकर अपना कथन स्पष्ट नहीं करते है तो इनके विरूध्द कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment