राजसमन्द। समीपवर्ती सापोल मार्बल खनन क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करते दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि सापोल-उमठी मार्ग पर गश्त के दौरान एएसआई फतह सिंह ने फतेहपुरा कोटडी निवासी कालु लाल माली के कब्जे से 15 गुल्ला, 15 डिटोनेटर और 40 फीट लम्बी फ्यूज बत्ती बरामद की। इसी प्रकार सापोल गंव में गश्त के दौरान एएसआई गणपत सिंह ने दौलजी का खेड़ा माण्डल निवासी जगदीश गुर्जर के कब्जे से 30 गुल्ला, 30 डिटोनेटर, सौ फीट लम्बी फ्यूज बत्ती जब्त कर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment