Wednesday, May 20, 2009

सीबीएससी 12 वीं परीक्षा में जेएनवी और एलपीएस के विद्यार्थी रहे श्रेष्ठ

राजसमन्द। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को घोषित किए गए 12 वीं कक्षा के परिणाम में राजसमंद के लक्ष्मीपत सिंघानिया और जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है। लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल में विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत हर्षिता व्यास ने 91.2 प्रतिशत तथा वाणिय वर्ग में सोनल जैन ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जी.कृष्णा राव व परीक्षा इंचार्ज शैलेन्द्र ने बताया कि विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 33 परीक्षार्क्षी परीक्षा में बैठे और सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में विद्यालय स्तर पर सोहन लाल गुर्जर, चंद्रभान सिंह, जगदीश रेगर, कृति, मोहम्मद यास्मिन अव्वल रहे। इसी प्रकार कला वर्ग में इस वर्ष 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कला वर्ग में विद्यालय स्तर पर शिव शंकर खटीक, दीपक मीणा, थावर चंद, मांगीलाल, इंद्रा कुमारी अव्वल रहे।
लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल के प्राचार्य यूके झा ने बताया कि विज्ञान वर्ग में सभी 31 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इस वर्ग में हर्षिता व्यास, अंकित पाटोदिया, रूचिका जैन अव्वल रही। प्राचार्य ने बताया कि वाणिय वर्ग में सभी 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस वर्ग में सोनल जैन, अभिषेक टांक, फातिमा बोहरा अव्वल रही।

No comments: