Tuesday, May 5, 2009

चाय से यादा केटली गर्म : कल्याण सिंह चौहान

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क एवं सभाआें को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्रीनाथजी की कृपा रही तो इस क्षेत्र को विकास के नए आयाम छुआउंगा। रावत ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भाई भजीतावाद एवं भ्रष्टाचार बढा है, सुरसा के मुंह की तरह महंगाई बढी है, गृहणीयाें के रसोई का बजट-तन्त्र गडबडा गया है वहीं दूसरी तरफ विकास के नाम पर उपलब्धि शून्य के बराबर है। कर्मचारियों को ट्रांसफर के नाम पर डरा धमका कर चौथ वसूली की जा रही है। उन्होने कहा कि भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है लेकिन पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, जनता में त्राही-त्राही मची हुई है फिर भी बिजली की अघोषित कटोती शुरू कर दी गई है। अकाल के इस दौर में किसान और उसके अबोले पशुधन की सबसे यादा हालत खराब है। मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने नाथद्वारा विधानसभा के नेगडिया, बिलोता, कालीवास, देलवाडा, खमनोर, टांटोल गांव सहित नाथद्वारा नगर में जनसम्पर्क किया। इस दौरान नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान ने सीपी जोशी व कांग्रेस संगठन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नाथद्वारा में चाय (सीपी जोशी) से यादा केटली (कांग्रेस संगठन) गर्म हो रही है जबकि कांग्रेस का सेनापति स्वयं भीलवाडा में पस्त हालात में है। चौहान ने कहा कि राजसमन्द में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भीमसिंह चौहान, नगर मंडल अध्यक्ष शरद बाघोरा, सुरेश मंत्री, विरेन्द्र पुरोहित, पूर्व पार्षद रजनी लोधा सहित कई कार्यकर्ता प्रत्याशी रावत के साथ थे।

No comments: