राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के गूंदी का भीलवाड़ा गांव से लापता एक किशोरी का सात दिन बाद भी कोई पता नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार गूंदी का भीलवाड़ा निवासी सुश्री पेमली (15) पुत्री नाना गमेती गत 15 मई को स्कूल के लिए निकली और वापस घर नहीं आई जिस पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि सांवले रंग की पेमली ने लापता होने से पूर्व लहंगा और ओढनी पहन रखी थी। पेमली का कद पौने पांच फीट है।
रिमाण्ड पर : धोखाधड़ी कर ट्रक खरीदने और उसे खुर्द बुर्द करने के आरोप में गिरफ्तार अल्ताफ हुसैन व महबूब अली को अदालत में पेश किया जहां से दोनों को चार दिन तक रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
सात गिरफ्तार : केलवा थाना पुलिस ने उमठी गांव में जमीन की रंजिशवश झगड़ा कर रहे भंवर सिंह पुत्र चम्पा सिंह राव, शंभू सिंह पुत्र चम्पासिंह राव, लक्ष्मण पुत्र भंवर सिंह, नरवर सिंह पुत्र सुल्तान सहिं, शैल सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, भूपेन्द्र पुत्र सुल्तान सिंह और शंकर पुत्र प्रताप रेबारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दस-दस हजार रुपए के जमानत मुचलके पर पाबंद किया गया।
पुलिस के अनुसार गूंदी का भीलवाड़ा निवासी सुश्री पेमली (15) पुत्री नाना गमेती गत 15 मई को स्कूल के लिए निकली और वापस घर नहीं आई जिस पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि सांवले रंग की पेमली ने लापता होने से पूर्व लहंगा और ओढनी पहन रखी थी। पेमली का कद पौने पांच फीट है।
रिमाण्ड पर : धोखाधड़ी कर ट्रक खरीदने और उसे खुर्द बुर्द करने के आरोप में गिरफ्तार अल्ताफ हुसैन व महबूब अली को अदालत में पेश किया जहां से दोनों को चार दिन तक रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
सात गिरफ्तार : केलवा थाना पुलिस ने उमठी गांव में जमीन की रंजिशवश झगड़ा कर रहे भंवर सिंह पुत्र चम्पा सिंह राव, शंभू सिंह पुत्र चम्पासिंह राव, लक्ष्मण पुत्र भंवर सिंह, नरवर सिंह पुत्र सुल्तान सहिं, शैल सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, भूपेन्द्र पुत्र सुल्तान सिंह और शंकर पुत्र प्रताप रेबारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दस-दस हजार रुपए के जमानत मुचलके पर पाबंद किया गया।
No comments:
Post a Comment