Sunday, May 24, 2009

दुर्घटना में तीन बालक घायल

राजसमन्द। जिले के राजनगर व देवगढ़ क्षेत्र में हुई तीन दुर्घटनाओं में तीन बालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कांकरोली चौपाटी क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब ढाई बजे मोटर साइकिल की टक्कर से पीपरड़ा निवासी भैरूनाथ कालबेलिया घायल हो गया। इस सम्बन्ध में शंकरनाथ कालबेलिया ने मोटर साइकिल चालक लवाणा निवासी रमेश पुत्र भगवानलाल कुमावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसी प्रकार देवगढ़ थानान्तर्गत मेडिया गांव में सड़क किनारे खेल रहे भूपेन्द्र (3) को कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सम्बन्ध में कालू भील ने कार चालक धवाला निवासी जेठू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसी प्रकार गत 22 मई को नाबरिया खेड़ा गांव में बकरियों के साथ राजमार्ग पार कर रहे पूनम सिंह को एक जीप ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जीप चालक के खिलाफ सवाई सिंह ने मामला दर्ज करवाया है।
बस जब्त : राजनगर-केलवाड़ा मार्ग पर रविवार दिन में क्षमता से अधिक सवारियां ढो रही एक निजी बस को एएसआई भगवती लाल पालीवाल ने जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वांछित गिरफ्तार : खमनोर थाना पुलिस ने दहेज के एक मामले में वांछित वाटी गोगुंदा निवासी महेश उर्फ मांगीलाल पुत्र तुलसीराम को गिरफ्तार किया।

No comments: