राजसमन्द। शहर के हस्तिनापुर कॉलोनी सहित बडारड़ा व केलवा में आग लगने से हजारों रुपए का चारा ओर इमली का सूखा पेड़ जल गया।
सूचना के अनुसार बडारड़ा गांव में बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे देवीलाल पुत्र अम्बालाल कुमावत के बीडे में आग लग गई जिस पर ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे तेज होने से असफल रहे। सूचना मिलने पर नगरपालिका के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के उपरांत आग को काबू में किया लेकिन तब तक काफी मात्रा में चारा जल गया। इसी प्रकार दिन में हस्तिनापुर कॉलोनी में भैरूलाल रांका के बाडे में आग लग गई सूचना मिलने पर नगरपालिका के दमकलकर्मी तफजुल हुसेन, लक्ष्मण और प्रहलाद दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। दोपहर करीब ढाई बजे केलवा ग्राम पंचायत भवन के हनुमान मंदिर के समीप सूखे इमली के पेड़ में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया इसी बीच सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया।
सूचना के अनुसार बडारड़ा गांव में बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे देवीलाल पुत्र अम्बालाल कुमावत के बीडे में आग लग गई जिस पर ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे तेज होने से असफल रहे। सूचना मिलने पर नगरपालिका के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के उपरांत आग को काबू में किया लेकिन तब तक काफी मात्रा में चारा जल गया। इसी प्रकार दिन में हस्तिनापुर कॉलोनी में भैरूलाल रांका के बाडे में आग लग गई सूचना मिलने पर नगरपालिका के दमकलकर्मी तफजुल हुसेन, लक्ष्मण और प्रहलाद दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। दोपहर करीब ढाई बजे केलवा ग्राम पंचायत भवन के हनुमान मंदिर के समीप सूखे इमली के पेड़ में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया इसी बीच सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया।
No comments:
Post a Comment