राजसमन्द। नए शैक्षिक सत्र में प्रारम्भिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालया में नवाचारा को लागू करने तथा विद्यालया में गुणात्मक शैक्षिक उन्नयन को लेकर सर्वशिक्षा अभियान की ओर से आगामी 26 मई से ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। शिविर की तैयारियां शुरू हो गई है। पांच चरण में लगेंगे शिविर : शिविर का प्रथम चरण 26 से 31 , द्वितीय चरण एक से छह जून, तृतीय चरण आठ से 13 जून, चतुर्थ चरण 15 से 20 जून तथा अंतिम चरण 22 से 27 जून तक चलेगा। इनमें प्राथमिक तथा उप्रावि में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं का अध्ययन करवाने वाले शिक्षक शामिल हागे। साथ ही उप्रावि में अंग्रेजी, गणित तथा विज्ञान पढाने वाले शिक्षक को भी शिविर में शामिल होना होगा।यहां आयोजित हाेंगे शिविर : जिले में ब्लॉक अनुसार शिविर लगाए जाएंगे। इनमें राजसमन्द में कांकरोली, राजनगर में शिविर लगाना प्रस्तावित है। खमनोर में नाथद्वारा शहर में तीन स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा। रेलमगरा में रेलमगरा कस्बे में तीन शिविर लगना प्रस्तावित है। आमेट ब्लॉक में दो शिविर लगाए जाएंगे। कुम्भलगढ में चारभुजा और मजेरा में शिविर लगाए जाएंगे। देवगढ शहर में तीन स्थानों पर तथा भीम ब्लॉक में छापली, भीम और लगेतखेडा में शिविर लगाए जाएंगे। संदर्भ शिक्षकों का प्रशिक्षण 22 से : शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को नवाचारों एवं अन्य विधाओं की जानकारी के लिए संदर्भ शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। इन संदर्भ शिक्षकों का प्रशिक्षण आगामी 22 मई को तुलसी साधना शिखर कांकरोली में प्रस्तावित है। संदर्भ शिक्षक के तौर पर सेवा देने के इच्छुक सेवारत एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक को उक्त प्रशिक्षण स्थल पर 22 मई को सुबह नौ बजे पंजीयन करवाना होगा।
No comments:
Post a Comment