राजसमन्द। बालोदय प्रकल्प अणुव्रत विश्व भारती राजसमन्द में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह समाजसेवी मदन धोका की अध्यक्षता व शिक्षाविद डॉ राकेश तेलंग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में राजसमन्द, कामलीघाट, आमेट, एमडी व मुम्बई के 45 बालक व बालिकाओ व अध्यापक-अध्यापिकाओं की सहभागिता रही। बालोदय निदेशक बालमुकुन्द सनाढय ने बताया कि शिविर कार्यक्रम के अन्तर्गत जीवन विज्ञान, प्रेक्षाध्यान, बालोदय कक्ष प्रवृति अवलोकन, पहचान बढाओ-मित्र बनाओ, अहिंसा-जीवन सुखी बनाआें, जीवन की अच्छी बाते-बुरी बातें, जीवन मूल्य आधारित भावात्मक संवाद, कठपुतली कार्यक्रम, स्वाध्याय, पर्यावरण व व्यक्तित्व विकास के साथ अणुविभा बाल संसद में बालको द्वारा मोक पार्लियामेंट (मतदान में सबकी सहभागिता) की प्रस्तुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का समायोजन किया गया। इन कार्यक्रमाें को बाल केन्द्रित आधार देकर खेल, संवाद अभिनय, क्विज-समूह सहभागिता के आधार पर संपादित किया गया। कार्यक्रम में नरेन्द्र निर्मल, डॉ राकेश तेलंग, डॉ हीरालाल श्रीमाली, चतुर कोठारी, बालकृष्ण बालक, एडवोकेट सम्पत लङ्ढा, भगवानलाल बंशीवाल व मुकेश वैष्णव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विजेता बालक-बालिकाआें को पुरस्कार वितरित किए गए। शिविर का संचालन साबिर शुक्रिया, संगीता ठाकुर, प्रभा ठाकुर द्वारा किया गया। शिविर आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रबंध निदेशक विमल जैन द्वारा की गई। समापन कार्यक्रम का संचालन साबिर शुक्रिया ने किया।
No comments:
Post a Comment