राजसमन्द। जिले के राजनगर व दिवेर थाना पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही गिली लकड़ियां जब्त कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात को गश्त के दौरान राजनगर थाने के हैडकांस्टेबल जसराज व पुलिस दल सनवाड़ चोराहा क्षेत्र से गुजर रहे एक ट्रक को शंका के आधार पर रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें सालवुड़ की लकड़ियां भरी हुई मिली। ट्रक चालक कलालिया निवासी राम सिंह पुत्र अजब सिंह व लादूलाल पुत्र सवाजी से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नही दिया जिस पर पुलिस ने लकड़ियां जब्त कर राम सिंह व लादूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इधर इस सम्बन्ध में भीम क्षेत्र के जैन समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया कि उक्त लकड़ियां भीम में निर्माणाधीन अस्पताल के लिए आ रही थी और इसकी खरीद बिल के मार्फत हुई है।
इसी प्रकार दिवेर थाने के एएसआई भंवर सिंह ने मुखबीर की सूचना पर खिमातो की बरजाल गांव में दबीश देकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली नीम, महुआ, पीपल एवं कणज की लकड़ियां जब्त की। पुलिस को देख लकड़ियां परिवहन कर रहा आशु सिंह पुत्र राम सिंह मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात को गश्त के दौरान राजनगर थाने के हैडकांस्टेबल जसराज व पुलिस दल सनवाड़ चोराहा क्षेत्र से गुजर रहे एक ट्रक को शंका के आधार पर रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें सालवुड़ की लकड़ियां भरी हुई मिली। ट्रक चालक कलालिया निवासी राम सिंह पुत्र अजब सिंह व लादूलाल पुत्र सवाजी से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नही दिया जिस पर पुलिस ने लकड़ियां जब्त कर राम सिंह व लादूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इधर इस सम्बन्ध में भीम क्षेत्र के जैन समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया कि उक्त लकड़ियां भीम में निर्माणाधीन अस्पताल के लिए आ रही थी और इसकी खरीद बिल के मार्फत हुई है।
इसी प्रकार दिवेर थाने के एएसआई भंवर सिंह ने मुखबीर की सूचना पर खिमातो की बरजाल गांव में दबीश देकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली नीम, महुआ, पीपल एवं कणज की लकड़ियां जब्त की। पुलिस को देख लकड़ियां परिवहन कर रहा आशु सिंह पुत्र राम सिंह मौके से फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment