राजसमन्द। जिले के गोमती-चारभुजा मार्ग पर भोपजी की भागल गांव के समीप पुल से टकरा कर उलटने से उसमें सवार एक वृध्द घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को हुए हादसे में दूदापुरा घाणेराव निवासी दानाराम (60) पुत्र स्वरूप रेबारी घायल हो गया। उसे देसूरी चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि दानाराम लम्बे समय से बीमार पुत्रवधू को गोमती स्थित आवरीमाता मंदिर में दर्शन करवाने के लिए लाया था। वहां से वापसी के दौरान यह हादसा हो गा। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को हुए हादसे में दूदापुरा घाणेराव निवासी दानाराम (60) पुत्र स्वरूप रेबारी घायल हो गया। उसे देसूरी चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि दानाराम लम्बे समय से बीमार पुत्रवधू को गोमती स्थित आवरीमाता मंदिर में दर्शन करवाने के लिए लाया था। वहां से वापसी के दौरान यह हादसा हो गा। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment