Friday, May 22, 2009

डॉ सीपी जोशी को केबिनेट मंत्री के रूप में शामिल करने पर हर्ष

राजसमन्द। मेवाड के नेता डॉ सीपी जोशी को प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह द्वारा अपने मंत्रीमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप में शामिल करने पर नवनिर्वाचित सांसद गोपालसिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है। शेखावत ने कहा कि डॉ जोशी विकास के पर्याय है केन्द्र सरकार में मेवाड का ठोस प्रतिनिघित्व मिला है जो आने वाले समय में विकास के नए आयाम तय करेंगे। डीसीसी चेयरमेन एवं जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, वरिष्ठ नेता हरिसिह राठौड, पूर्व प्रमुख रघुवीरसिह राठौड, प्रधान गणेशलाल, पूर्व प्रधान गुणसागर कर्णावट, शांतिलाल कोठारी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, प्रवक्ता अतुल पालीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान खान पठान, विधि प्रकोष्ठ के अशोक पालीवाल, भोपालसिंह राव, महेश सेन, बालकृष्ण शेषमल गाडरी, अनिल बागोरा, लक्ष्मीलाल, प्रवीण, एससीएसटी प्रकोष्ठ के गणपत लाल खटीक, सुरेश खटीक, नरेश खटीक, रतननाथ, शंकरलाल, गोकुलराम सहित कई पंच सरपंच, नेतागण एवं कार्यकर्ताआें ने डॉ सीपी जोशी को केबिनेट में शामिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण : जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकतर्ा्रआें ने कांकरोली चौपाटी पर भव्य आतिशबाजी कर मिठाई वितरीत की। करीब एक घंटे तक आतिशबाजी करने से चौपाटी पर लोगो का हुजुम इकट्ठा हो गया। वहीं गगनभेदी कांग्रेस और सीपी जोशी जिन्दाबाद के नारे लगते रहे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, भगवत सिंह गुर्जर, दिनेश नन्दवाना, दीपक पालीवाल, जयदेव कच्छारा, प्रकाश सोनी, वरिष्ठ नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष घनश्याम पालीवाल, अरविन्द नन्दवाना, सत्यनारायण पालीवाल, अख्तर मंसूरी, हकीम चुडीगर आदि उपस्थित थे।

No comments: