Tuesday, February 2, 2010

अंबानी परिवार ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

नाथद्वारा। प्रसिद्ध उद्योगपति व राज्यसभा सांसद अनिल अंबानी मंगलवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ पत्नी टीना अंबानी, मां कोकिला बेन व पुत्र अंशुल भी थे। मुंबई से विशेष चार्टर विमान से डबोक हवाईअडडे पर पहुंचे अंबानी वहां से कार द्वारा नाथद्वारा पहुंचे। जहां कुछ देर धीरजधाम रूकने के बाद सीधे मंदिर पंहुचे तथा प्रभु श्रीनाथजी की आरती की झांकी के दर्शन किए। इस दर्शन में आरती नहीं होने पर अनिल ने शाम को सात बजे शयन की झांकी के दर्शन भी किए।
दर्शनोंपरांत अंबानी परिवार को कीर्तनिया गली में श्रीनाथजी के मुखिया इन्द्रवर्घन गिरनारा ने श्रीनाथजी को धराया हुआ प्रसादी माला बीडा प्रदान किया। अनिल ने पत्नी, पुत्र व मां के साथ श्रीजी के निघि नवनीत प्रियाजी लालन के भी दर्शन किए। मौके पर श्रीकृष्ण भण्डार में अघिकारी सुधाकर उपाध्याय ने सभी को उपरना ओढाकर प्रसाद भेंट किया। दर्शन के बाद अंबानी परिवार के साथ पुन: मुंबई प्रस्थान कर गए। इससे पूर्व अंबानी परिवार के यहां पहुंचने पर मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अघिकारी अजय कुमार शुक्ला, उपखण्ड अघिकारी गौरव बजाज, धीरजधाम के प्रबंधक जुगल किशोर, मंदिर के कमांडिंग अघिकारी नंदलाल वारी तथा सुरक्षा अघिकारी प्रतापनाथ चौहान आदि ने अगवानी की।
सुरक्षा तोड आगे निकल गए
प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने यहां पहुंचे अनिल डबोक हवाई अडडे से स्वयं कार चलाकर नाथद्वारा आ रहे थे, तब वे उनके साथ सुरक्षा के लिए चल रहे वाहनों को पीछे छोडकर आगे निकल गए। सूत्रों के अनुसार अंबानी जब कार लेकर नाथूवास चौराहे पर पहुंचे तो वहां पुलिस की गाडी भी उनके साथ सुरक्षा के लिए लग गई, लेकिन अनिल इस गाडी को पीछे छोड आगे बढ गए। ऎसे में पुलिस की गाडी फिर आगे आकर साथ में चलने लग गई।


No comments: