नव वर्ष २०१० का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया। होटलों में मस्ती-धूम का आलम रहा, फार्म हाउसों पर शामें रंगीन हुई तो कई लोगों ने नव वर्ष मंगलमय हों, इसकी कामना में दीप प्रज्जवलित किये तथा यज्ञ-हवन किये ।होटलों में मस्ती भरी शाम में झूमते-थिरकते लोगों ने घड़ी की दोनों सुइयों के एकाकर होते ही वातावरण को हैप्पी न्यू ईयर से गूंजा दिया। इसी के साथ बिजली गुल व आसमान में आतिशी नजारे चौंधिया उठे ।विश्व के खूबसूरत शहरों में शुमार उदयपुर में थर्टी फस्र्ट पार्टी में लोगों ने खूब एन्जॉय किया। इस बार लेकसिटी में देशी-विदेशी सैलानियों की खासी तादाद रही । भारत भर व विदेशों से पर्यटक यहां थर्टी फस्र्ट मनाने आये है।थर्टी फस्र्ट सेलिब्रेशन के लिये शहर में होटलों व रेस्टोरेन्ट में विशेष तैयारियां की गई थी। होटलों में तरह-तरह के व्यंजनों व डीजे के साथ डांस फ्लोर पर लोग थिरके ।लेकसिटी की ग्रांड लक्ष्मी विलास पैलेस होटल में रॉयल मैरिज थीम पर आधारित थर्टी फस्र्ट पार्टी में लोग जमकर थिरके । यहां महिला पुरूष, युवक-युवतियों ने उत्साह से नव वर्ष का स्वागत किया। शहर की पांच सितारा होटलों में भी आयोजित पार्टी में रंगीन आतिशबाजी से नहाया आसमान नव वर्ष का अभिनंदन करता नजर आया। इसके अलावा शहर के निकटस्थ फार्म हाउस, बाडिय़ों में युवाओं की टोलियों ने नव वर्ष सेलीब्रेट किया।इधर मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर, बदनोर की हवेली में श्रद्धालुओं ने नव वर्ष २०१० को सुखमय होने की कामना के साथ दो हजार दस दीपक प्रज्जवलित किये तथा आरती कर साल के अच्छा गुजरने की कामना की।इधर चरक छात्रावास में आयुर्वेद छात्रों ने नव वर्ष के सुखमय व मंगलमय होने की कामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया।१२ बजे बाद निकले 'माइकल'उदयपुर । थर्टी फस्र्ट की पार्टी में मदिरा के खूब दौर चले। शहर की गली मौहल्लों में दारू पीकर युवाओं की टोलियां १२ बजे बाद फिल्म धूम की तर्ज पर मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हुये निकले। ऐसे माइकल को पुलिसकर्मियों ने भी नहीं बक्शा । जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में उत्पात मचाते युवाओं को दौड़ाया ।शहर में आज ठण्ड का भी खासा असर रहा लेकिन न्यू ईयर सेलीब्रेशन में सम्मिलित युवाओं में इसका कोई प्रभाव नहीं था ।
No comments:
Post a Comment